बस कुछ दिन और सभी पर T20 क्रिकेट के महाकुम्भ का खुमार चढ़ जाएगा। 17 अक्टूबर से यूएई व ओमान में इसका शुभारम्भ हो जाएगा। सभी टीमों ने इसके लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है। खासकर सभी बल्लेबाजों ने क्योंकि इन बल्लेबाजों को ही बड़े स्कोर की नींव रखनी पड़ती है और इसी स्कोर के दम पर गेंदबाज विपक्षी टीम को आउट करने का इरादा कर पाते हैं।
अब बड़े स्कोर एक-दो रन से तो बनते नहीं हैं, इसके लिए चौके-छक्के तो लगाने ही पड़ते हैं। लेकिन, कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जो सिर्फ छक्के लगाने के लिए ही जाने जाते हैं। तो आज हम ऐसे ही बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने T20 WORLD CUP में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
इन छह बल्लेबाजों के नाम है सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
6. ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज और मध्य के ओवरों के बेहतरीन गेंदबाज मतलब पूरे आलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने वैसे तो अंतरराष्ट्रीय T20 में 86 मैच खेले हैं और इनमें 115.61 के स्ट्राइक रेट के साथ 1229 रन बनाए हैं, जिनमें उनके बल्ले से अभी तक 54 छक्के निकल चुके हैं।
वैसे बता दें कि इन सभी मैचों में से 29 मैच तो ब्रावो ने 2007 से लेकर 2016 तक T20 WORLD CUP में ही खेले हैं। जिनकी 25 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए ब्रावो ने 504 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं तथा इन मैचों में 129.23 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ड्वेन ने 24 छक्के भी लगाए हैं।
5. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद व सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक महेला जयवर्धने वैसे तो 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन उससे पहले महेला ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। बता दें कि उन्होंने T20 क्रिकेट में कुल 55 मैच खेले हैं, जिनमें उनके खाते में 133.18 के स्ट्राइक रेट के साथ 1493 रन निकल चुके हैं।
इन मैचों में जयवर्धने ने 33 छक्के लगाए हैं। बता दें कि इस दिग्गज बल्लेबाज ने T20 WORLD CUP में 2007 से 2014 तक कुल 31 मैच खेले हैं और 31 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 134.74 के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा 1016 रन बनाए हैं। इनमें उन्होंने 1 शतक व 6 अर्धशतक भी लगाए हैं तथा कुल 25 छक्के भी लगाए हैं।
4. एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीकी टीम के मध्यक्रम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक और बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी आक्रामकता से बड़े से बड़े स्कोर को बौना साबित कर दिया। बता दें कि इस अनुभवी बल्लेबाज ने 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया था। हालांकि इससे पहले उन्होंने 78 T20 मैच खेल लिए थे।
इन मैचों में उनके नाम 10 अर्धशतकों व 135.16 के स्ट्राइक रेट के साथ 1672 रन दर्ज हैं। साथ ही बता दें कि इन मैचों में उनके बल्ले से 60 छक्के निकल चुके हैं। वैसे जान लीजिए इन सभी में से 30 छक्के तो सिर्फ टी 20 विश्वकप में ही निकले हैं। दरअसल एबी ने 2007-2016 तक 30 मैचों में 717 रन बनाए हैं और इन मैचों में 51 चौके लगाए हैं।
3. शेन वाटसन (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के शीर्षक्रम के बल्लेबाज और बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने भी 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि इससे पहले उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बता दें कि वाटसन ने कुल 58 अन्तरराष्ट्रीय T20 मैच खेले हैं और इनमें 145.32 के स्ट्राइक रेट से 1462 रन बनाए हैं।
आपको बता दें कि शेन के बल्ले से अंतरराष्ट्रीय टी20 में कुल 83 छक्के लगाए थे। जिनमें से 31 छक्के तो सिर्फ टी20 विश्वकप में ही निकले हैं। बता दें कि वाटसन ने 2007-2016 तक कुल 24 मैच खेले, जिनमें उनके बल्ले से 140.94 के स्ट्राइक रेट व 28.26 की औसत के साथ 537 रन निकल चुके हैं।
2. युवराज सिंह (भारत)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिक्सर किंग के नाम से विख्यात पूर्व भारतीय आलराउंडर युवराज सिंह को हमेशा से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। युवराज 2007 T20 WORLD CUP में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 58 मैच खेले थे, जिनकी 51 पारियों में उन्होंने कुल 8 अर्धशतकों की मदद से 1177 रन बना चुके हैं।
इन क्रिकेट मैचों में युवराज सिंह ने 74 छक्के लगाए हैं। वैसे बता दें कि इस दौरान इस आलराउंडर खिलाड़ी ने 2007 से लेकर 2016 तक टी20 विश्वकप में 31 मैचों में 28 पारियां खेली हैं। इन मैचों में उन्होंने 593 रन बनाए हैं। इस बीच सिंह ने 4 अर्धशतकों के साथ दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 33 छक्के लगाए हैं। वैसे बता दें कि युवराज सिंह ए 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
T20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने बल्ले से हमेशा ही विस्फोटक पारियां खेली हैं। वेस्टइंडीज के इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने वैसे तो टी20 क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। लेकिन, उनमें अधिकतर फ्रेंचाइजी क्रिकेट ही शामिल हैं। वैसे बता दें कि गेल ने अपने करियर में कुल 74 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं।
इन मैचों में गेल के नाम दो शतक व 14 अर्धशतकों के साथ 1854 रन दर्ज हैं। आपको बता दें कि अपने करियर में 2007 से लेकर 2016 तक उन्होंने T20 WORLD CUP में भी अपनी धाकड़ बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। इस दौरान उन्होंने कुल 28 मैच खेले हैं और 7 अर्धशतक व 2 शतकों के माध्यम से 920 रन बनाए हैं। बता दें कि टी20 विश्वकप में गेल के बल्ले से सबसे ज्यादा 60 छक्के निकले हैं।