यह हैं IPL इतिहास के 5 सबसे सफल विकेटकीपर, जिन्होंने लपके है सबसे ज्यादा कैच

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Top 5 Wicket Keepers of IPL: इन 5 धुरंधर विकेटकीपर खिलाड़ियों ने IPL इतिहास में लिए हैं सबसे ज्यादा कैच

Top 5 Wicket Keepers of IPL: दुनिया की सबसे महंगी टी 20 लीग मानी जाने वाली इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) का इस साल 16 वां एडिशन आयोजित किया जाएगा. टी 20 की इस सबसे बड़ी लीग में दुनियाभर के विकेटकीपर बल्लेबाजों ने अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से फैंस को रोमांचित किया है. इस आर्टिकल में हम ऐसे पांच विकेटकीपर (Top 5 Wicket Keepers of IPL) बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं.

नमन ओझा

Naman Ojha Backs Rishabh Pant To Become Best Wicketkeeper-Batsman For Team India In Next One Year

नमन ओझा (Naman Ojha) को अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला लेकिन IPL  में उन्हें खूब मौके मिले हैं. वे IPL के पांचवें सबसे सफल विकेटकीपर हैं. नमन ओझा ने 2009 से 2018 के बीच 113 मैच खेले हैं जिसमें 64 कैच पकड़े हैं और 10 स्टंपिंग की है. बता दें कि नमन ओझा भारत की तरफ से 5 मैच भी नहीं खेल पाए हैं. नमन ओझा ने भारत की तरफ 1 टेस्ट, 1 वनडे और 2 टी 20 मुकाबले खेले हैं. नमन ओझा का घरेलू रिकॉर्ड अच्छा रहा है. 142 फर्स्ट क्लास मैचों में नमन ने 22 शतक और 55 अर्धशतक सहित 9,753 रन बनाए हैं. डोमेस्टिक में नमन ओझा के 417 कैच हैं.

पार्थिव पटेल

IPL 2022: Virender Sehwag Says Parthiv Patel Didn't Want RCB To Qualify In Playoffs; The Duo Engage In Hilarious Banter

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel)  IPL इतिहास के चौथे सबसे सफल विकेटकीपर हैं. 2008 से 2019 के बीच 139 IPL मैच खेलने वाले पार्थिव ने 69 कैच पकड़े हैं. इसके अलावा पटेल ने 16 स्टंपिंग भी की है. पार्थिव ने भारत की तरफ से 25 टेस्ट, 38 वनडे और 2 टी 20 मैच खेले हैं. घरेलू क्रिकेट में गुजरात की तरफ से खेलने वाले पार्थिव ने 194 फर्स्ट क्लास मैचों में 27 शतक और 62 अर्धशतक लगाते हुए 11,240 रन बनाए हैं.  पार्थिव ने 486 कैच लपके हैं.

ऋद्धिमान साहा

Wriddhiman Saha explains how nothing-to-lose attitude is keeping Kings XI Punjab playoff hopes alive

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने IPL में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले विकेटकीपरों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. ऋद्धिमान साहा ने 144 मैचों में 79 कैच पकड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने 22 स्टंपिंग भी की है. बात अगर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो 2014 में धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद साहा को ज्यादातर टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला और कई मौकों पर उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत भी दिलाई.

साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट खेले जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 1,353 रन बनाए. इसके अलावा साहा ने 9 वनडे मैच भी खेले हैं. घरेलू क्रिकेट (ज्यादातर बंगाल से) में 122 फर्स्ट क्लास मैचों में 13 शतक और 38 अर्धशतक लगाते हुए 6,423 रन बनाए हैं तथा 313 कैच लपके हैं.

दिनेश कार्तिक

IPL 2022: Ex-IND batter highlights biggest roadblock in DK making India return | Cricket - Hindustan Times

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम भारत के बेहतरीन विकेटकीपरों में शुमार किया जाता है. IPL में भी बतौर विकेटकीपर उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और वे इस लीग के दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं. 2008 से 2022 तक दिनेश कार्तिक ने IPL में 229 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 133 कैच पकड़े हैं. इसके साथ ही 34 स्टंपिंग भी उनके नाम है.

दिनेश कार्तिक एक ऐसे विकेटकीपर हैं जिन्हें धोनी की वजह से ज्यादा मौका नहीं मिल पाया. हालांकि धोनी के बाद अगर किसी विकेटकीपर को सबसे ज्यादा मौका पिछले 15 वर्षों में मिला तो वो दिनेश कार्तिक ही थे. कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 56 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 1025 रन और 57 कैच, वनडे में 1752 रन 64 कैच और टी 20 में 672 रन और 64 कैच हैं.

महेंद्र सिंह धोनी

IPL 2022: MS Dhoni's magical diving throw to run out PBKS player Bhanuka rajapaksa - time.news - Time News

भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज रहे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह (MS Dhoni) IPL इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर हैं. पलक झपकते ही बल्लेबाज की गिल्लीयां बिखड़ने और सेकेंडों में रन आउट करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 से लेकर 2022 तक सभी एडिशन खेले हैं. संभवत: अपना आखिरी IPL  सीजन खेलने को तैयार महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले 15 सालों में IPL के 234 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 135 कैच लिए हैं.  इसके अलावा धोनी ने 39 स्टंपिंग भी की है.

महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के सबसे सफलतम विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं. धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 6 शतक सहित 4,876 रन और 256 कैच, वनडे में 10 शतक सहित 10,773 रन और 321 कैच और टी 20 में 1617 रन और 57 कैच हैं.

ये भी पढ़ें- “सकरीन नहीं, स्क्रीन होता है…”, शोएब अख्तर ने लाइव टीवी पर अपने साथी खिलाड़ी की इंग्लिश का उड़ाया मजाक, VIDEO हुआ वायरल

MS Dhoni ipl Parthiv Patel Dinesh Karthik naman ojha Wriddhiman Saha IPL 2023