5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल 2020 के दौरान लगाये सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में मौजूद हैं 3 भारतीय
Published - 13 Nov 2020, 05:45 PM

Table of Contents
आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के मैदानों पर हुआ जहां बल्लेबाजों द्वारा चौके और छक्कों की खूब बरसात देखने को मिली। आईपीएल 2020 के दौरान बल्लेबाजी द्वारा लगाए गए लंबे लंबे छक्के की बदौलत कई बार तो पूरा मैच पलट गया। आईपीएल के इस सीजन राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान राहुल तेवतिया द्वारा लगाए गए 5 गेंद पर 5 छक्के और मुंबई और आरसीबी के बीच खेले गए
मुकाबले के दौरान ईशान किशन द्वारा की गई धाकड़ बल्लेबाजी शायद ही कोई क्रिकेट फैन इतनी जल्दी भूल पाए। इनके बावजूद कई खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने इस साल खूब धमाल मचाया इसी क्रम में आज हम बात करेंगे आईपीएल के 2020 सीजन के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने अपने धाकड़ बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत अपनी टीम को जीत दिलाने की हर कोशिश की।
ईशान किशन (मुंबई इंडियंस)
आईपीएल के मौजूदा सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में मुंबई इंडियंस के स्टार क्रिकेटर ईशान किशन पहले स्थान पर है। आईपीएल की शुरुआत में ईशान किशन मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि वह चोटिल चल रहे थे उनकी जगह मुंबई इंडियंस उस समय सौरभ तिवारी को लेकर मैदान पर उतरी थी। लेकिन जब ईशान किशन मैदान पर उतरे तो उन्होंने धाकड़ बल्लेबाजी प्रदर्शन का नजारा पेश किया।
आरसीबी के खिलाफ खेले गए अपने पहले ही मुकाबले के दौरान किशन ने छक्कों की बरसात कर दी, उस मैच के दौरान किशन ने 9 छक्के लगाए थे। इस साल इशान किशन ने 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने अपने धाकड़ बल्लेबाजी प्रदर्शन के बदौलत 516 रन बनाए, अपनी बल्लेबाजी के दौरान किशन ने कुल 30 छक्के लगाए और वह इस साल सबसे तेज छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने।
संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)
आईपीएल के इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के स्टार क्रिकेटर एवं भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर संजू सैमसन का प्रदर्शन भी काफी लाजवाब रहा। संजू सैमसन ने आईपीएल की शुरुआत से ही धाकड़ प्रदर्शन का नजारा पेश किया, हालांकि मध्य सीजन के दौरान उनका प्रदर्शन थोड़ा खराब हो गया, लेकिन आईपीएल के आखिरी मैचों के दौरान उनका प्रदर्शन एक बार फिर बेहतरीन हो गया।
जिसके बदौलत वह आईपीएल के इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। संजू सैमसन ने आईपीएल के इस सीजन निरंतर राजस्थान रॉयल्स के प्लेइंग इलेवन का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 26 छक्के लगाए। अपने बल्लेबाजी के दौरान संजू सैमसन ने तीन अर्धशतक की बदौलत 374 रन बनाए। जिसके बदौलत राजस्थान रॉयल ने कई मैच जीते, हालांकि राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में नहीं पहुंच सके।
हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस )
आईपीएल के इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या मौजूद है। जो कि मुंबई के लिए इस साल एक बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे हार्दिक से एक मैच में भी गेंदबाजी करते नहीं देखा गया। लेकिन उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह काफी दर्शनीय थी।
हार्दिक मुंबई के लिए निचले मध्यक्रम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम के लिए जबरदस्त फिनिशर की भूमिका निभाए। हार्दिक को इस साल 14 मैचों में 13 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, हार्दिक के बल्ले से कुल 281 रन निकले, जिसमें उन्होंने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए कुल 25 छक्के लगाए। हार्दिक ने इस साल 178.98 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
निकोलस पूरन (किंग्स इलेवन पंजाब)
आईपीएल के मौजूदा सीजन किंग्स इलेवन पंजाब से शुरुआती 7 मैचों में अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। वही दूसरे हाफ में टीम ने शानदार वापसी करते हुए अगले 7 मैचों में पांच मैचों में जीत हासिल की। पंजाब का प्रदर्शन इस साल भले खराब रहा हो लेकिन टीम के कुछ क्रिकेटर ऐसे थे, जिन्होंने अपने धाकड़ बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मध्यक्रम का प्रतिनिधित्व करने वाले निकोलस पूरन भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक रहे, जिन्होंने पूरे सीजन के दौरान कई मैचों में संकटमोचक की भूमिका निभाई। निकोलस पूरन ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए धाकड़ प्रदर्शन का नजारा पेश किया। जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 353 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से कुल 25 छक्के निकले जिसके बदौलत वह आईपीएल के इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर रहे।
इयोन मोर्गन (कोलकाता नाईट राइडर्स)
आईपीएल की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले इयोन मोर्गन से भी काफी जबरदस्त प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। इयोन मोर्गन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुरुआती मैचों में ही 5 वें और 6 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आए। वहीं बाद में दिनेश कार्तिक को हटाकर उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया गया। इयोन मोर्गन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई मैचों में संकटमोचक की पारी खेली।
इस दौरान उनसे लंबे-लंबे छक्के देखने को मिले। अपने इसी प्रदर्शन के बदौलत मोर्गन इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर जगह बनाए। अगर उनके बल्लेबाजी पर नजर डालें तो उन्होंने 14 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुल 418 रन बनाए।
इस दौरान उनके बल्ले से कुल 24 शानदार छक्के निकले। हालांकि इतना शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वह अपनी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सके उनकी टीम नेट रन रेट की वजह से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।