IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर OUT हुए हैं यह 5 खिलाड़ी, रोहित शर्मा इतनी बार नहीं खोल पाए खाता

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर OUT हुए हैं यह 5 खिलाड़ी, रोहित शर्मा इतनी बार नहीं खोल पाए खाता

IPL: इंडियन प्रिमियर लीग का 16 वां सीजन 31 मार्च से शुरु हो रहा है. दुनिया की सबसे महंगी और लोकप्रिय टी 20 लीग IPL  बल्लेबाजों की तूफानी पारी के लिए जानी जाती है. हर साल कोई न कोई बल्लेबाज ऐसी पारी खेल जाता है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होती है. क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा, विराट कोहली और के एल राहुल ने IPL में अनेक ऐसी पारियां खेली हैं जिसके लिए फैंस उन्हें हमेशा याद करते हैं. इस आर्टिकल में हम उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं.

मनदीप सिंह

Mandeep Singh equals Indian skipper for most ducks in the IPL history - The Statesman

मनदीप सिंह (Mandeep singh) एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. IPL में भी उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. लेकिन शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में उनका नाम सबसे उपर है. मनदीप सिंह IPL के 108 मैचों में 14 बार शून्य पर आउट हुए हैं. वैसे 31 वर्षीय मनदीप सिंह ने IPL में 6 अर्धशतक जड़ते हुए 1692 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा

Rohit Sharma completes worst IPL batting season with no half-century - Sportstar

IPL में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वैसे तो इस लीग अनेकों शानदार पारियां खेली हैं. लेकिन इसे रोहित शर्मा की बदकिस्मती कहिए या कुछ और रोहित के नाम इस लीग में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरा है. रोहित शर्मा ने IPL करियर में 227 मैच खेले हैं जिसमें वे 14 बार शून्य पर आउट हुए हैं. वैसे रोहित इस लीग के टॉप स्कोररों में हैं. रोहित के नाम 1 शतक और 40 अर्धशतक की सहायता से 5879 रन दर्ज हैं.

पियूष चावला

IPL 2020: 'Ready to put my body on the line', Piyush Chawla gears up for CSK challenge and Dhoni reunion - Firstcricket News, Firstpost

स्पिन गेंदबाज पियूष चावला (Piyush Chawala) IPL में शून्य पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. चावला ने 165 मैच खेले हैं जिसमें वे 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं. हालांकि चावला एक बेहतरीन गेंदबाज साबित हुए हैं और उन्होंने 157 विकेट झटके हैं.

हरभजन सिंह

Top 5 Best Innings of Harbhajan Singh in Indian Premier League (IPL)

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम भी शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल है. हरभजन ने 163 मैच खेले हैं जिसमें वे 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं. हालांकि हरभजन ने अपने स्टेटस के मुताबिक इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. गेंदबाजी में जहां उन्होंने 150 विकेट चटकाए हैं वहीं 833 रन भी उनके बल्ले से निकले हैं. हरभजन ने अब IPL से संन्यास ले लिया है.

पार्थिव पटेल

Parthiv Patel Takes a Dig at RCB for Releasing him from Squad Even After Retirement (View Tweet) | 🏏 LatestLY

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) का भी IPL में शून्य़ पर आउट होने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में 5 वें स्थान पर हैं. पार्थिव पटेल 139 मैचों में 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं. छोटे गेल के नाम से मशहूर पार्थिव पटेल ने 13 अर्धशतक की सहायता से 2848 रन बनाए हैं. इसके अलावा पार्थिव ने 69 कैच और 16 स्टंप भी लिए हैं.

ये भी पढे़ं- IND vs AUS: वसीम जाफ़र ने पहले ODI के लिए चुनी भारत की प्लेइंग-XI, एक साथ 4 मैच विनर खिलाड़ियों को किया बाहर

Rohit Sharma ipl harbhajan singh