IPL में इन 5 खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड, लिस्ट में कई दिग्गज भी शामिल

author-image
Sanjeet Singh
New Update
IPL 2024

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का आगाज होने में अब बस 10 दिनों का समय बचा है. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक में खेला जाएगा. इस कैश-रिच लीग में क्रिकेट फैंस को अक्सर चौकें-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है और हर दिन कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. ऐसे में किसी भी खिलाड़ी का शून्य पर आउट होना, फैंस और खिलाड़ी दोनों के लिए दिल तोड़ने वाला होता है. तो आइए आपको बताते हैं वो 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है.

1. दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik Dinesh Karthik

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है. वह अपने आईपीएल करियर के 221 पारियों में कुल 17 बार शून्य पर आउट हुए हैं. दिनेश कार्तिक 2024 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और यह उनका आखिरी सीजन भी हो सकता है. बता दें कि, कार्तिक ने अब तक 242 आईपीएल मैचों में 132.71 के स्ट्राइक रेट से 4516 रन बनाए हैं.

2. रोहित शर्मा

Rohit Sharma Rohit Sharma

आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब जीताया है और वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. हिटमैन को आईपीएल के 238 पारियों में कुल 16 बार बिना खाता खोले ही पवेलियन को लौटना पड़ा है. बता दें कि, रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक 243 मैच खेले हैं और 130.05 के स्ट्राइक रेट से एक शतक सहित 6211 रन बनाए हैं.

3. मनदीप सिंह

Mandeep Singh Mandeep Singh

मनदीप सिंह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. मनदीप अपने आईपीएल करियर के 98 इनिंग्स में 15 बार शून्य पर आउट हुए हैं. बता दें कि, मनदीप सिंह ने अब तक 111 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 122.91 के स्ट्रइक रेट से 1706 रन बनाए हैं.

4. सुनील नरेन

Sunil Narein Sunil Narein

वेस्टइंडीज के स्टार स्पिनर सुनील नरेन आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. वह अपने आईपीएल करियर के 96 पारियों में 15 बार शून्य पर आउट हुए हैं. बता दें कि, सुनील नरेन आईपीएल में अब तक 162 मैच खेले हैं और 6.73 के इकोनॉमी रेट से 163 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

5. मनीष पांडे

Manish Pandey Manish Pandey

आईपीएल में सबसे पहला शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे का नाम भी सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में है. पांडे अपने आईपीएल करियर के 158 पारियों में 14 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. मनीष पांडे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. वह अब तक 170 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 120.97 के स्ट्राइक रेट से 3808 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें-  IPL 2024: वो 5 खिलाड़ी जिनपर टीमों ने नहीं किया भरोसा, पर ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश, अब टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल

Rohit Sharma IPL 2024