इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का आगाज होने में अब बस 4 दिनों का समय बचा है. 22 मार्च को आईपीएल 2024 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच चेपॉक में खेला जाएगा. आईपीएल के हर सीजन में रोमांच का तड़का लगता है और फैंस को खूब चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलती हैं. आईपीएल के इतिहास में कुछ बेहद रोमांचक मैच हुए हैं, जिन्हें देखकर कई क्रिकेट दिग्गज भी दंग रह गए थे. ऐसे में आज हम आपको आईपीएल इतिहास के 5 सबसे रोमांचक मुकाबले के बारे में बताते हैं, जिन्हें देखते हुए फैंस की धड़कने रुक सी गई थी.
1. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आईपीएल 2008)
आईपीएल का उद्घाटन संस्करण अब तक का सबसे यादगार सीजन माना जाता है. आईपीएल इतिहास का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच बेंगलुरु में खेला गया था. इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गई थी. जिसमें न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम ने केकेआर के लिए 73 गेंद पर 158 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 13 छक्के लगाए. केकेआर ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बना डाले. जवाब में आरसीबी की टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 82 रन पर ही सिमट गई और केकेआर ने आरसीबी को 140 रनों के बड़े अंतर से हराया. यह मैच आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक माना जाता है.
2. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (आईपीएल 2010)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच हुए इस मुकाबले को आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक मैचों में एक माना जाता है. इस मैच में एमएस धोनी ने दिखाया था कि उन्हें क्यों बेस्ट फिनिशर कहा जाता है. सीएसके को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 192/3 का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने 19.4 ओवर में 195 रन बनाकर मैच को जीत लिया था. हालांकि, चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन बनाने थे और गेंदबाजी के लिए इरफान पठान आए थे. उनके सामने धोनी खड़े थे. थाला ने पहली 4 गेंदों पर 18 रन बनाकर मैच को समाप्त कर दिया. धोनी ने 29 गेंदों पर नाबाद 54 रन की पारी खेली थी.
3. मुबई इंडियंस बनाम कोलाकाता नाइट राइडर्स (आईपीएल 2011)
2011 आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया यह मैच आईपीएल इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक माना जाता है. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. लेकिन मैच के अंतिम ओवरों में मुंबई इंडियंस की टीम को जीत की कोई उम्मीद नहीं थी, क्योंकि टीम को अंतिम 2.3 ओवर में 40 रन चाहिए थे. हालांकि, जेम्स फ्रैंकलिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई थी.
4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वारियर्स (आईपीएल 2013)
आईपीएल इतिहास के रोमांचक मुकाबलों में से एक मैच आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पुणे वारियर्स (PW) के बीच खेला गया था. इस मैच में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने चौके-छक्कों की बारिश कर दी थी और 66 गेंद पर नाबाद 175 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. साथ ही गेल ने सिर्फ 30 गेंद पर सबसे तेज शतक लगाया. गेल की इस धमाकेदार पारी के बदौलत आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 20 ओवर में 263/5 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में पुणे की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी और आरसीबी 130 रन से मैच जीत गया.
5. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (आईपीएल 2023)
आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुई इस जंग को कोई कैसे भुला सकता है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे. इसके बाद बारिश ने खलल डाला और ढाई घंटे का खेल रुका रहा. हालांकि, मैच दोबारा शुरू हुआ और डकवर्थ लुईस नियम के तहत सीएसके को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला. फाइनल में धोनी की टीम को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा थे. जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया और फिर आखिरी गेंद जडेजा ने चौका लगाकर चेन्नई को रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीताया.
ये भी पढ़ें- यह है IPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, देखें लिस्ट में कहां आते हैं धोनी और कोहली