इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. आईपीएल दुनिया की सबसे पॉपुलर टी20 फ्रेंचाइजी लीग है, जो अपने हाई स्कोरिंग मैच और रोमांच के लिए जाना जाता है. आईपीएल में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है और खूब चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है. आईपीएल के इतिहास में कई खिलाड़ियों ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं तो कई खिलाड़ियों के नाम कुछ अनचाहे रिकॉर्ड भी दर्ज हुए हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं आईपीएल के इतिहास में 5 सबसे महंगे ओवर डालने वाले गेंदबाजों के बारे में.
1. प्रशांत परमेश्वरन
आईपीएल में सबसे महंगा ओवर डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड प्रशांत परमेश्वरन के नाम है. आईपीएल 2011 में बेंगलुरु में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेलते हुए एक ओवर में 37 रन लुटाए थे. आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस ओवर में 4 गगनचुंबी छक्के और 3 चौकों के साथ कुल 36 रन बटोरे थे और एक गेंद नो बॉल थी.
2. हर्षल पटेल
तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने भी एक ओवर में 37 रन देकर आईपीएल इतिहास में एक ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने के रिकॉर्ड की बराबरी की. आईपीएल 2021 में हर्षल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में ये महंगा ओवर डाला था. रवींद्र जडेजा ने इस ओवर में खूब पिटाई की थी. जडेजा ने इस ओवर में कुल 5 छक्के और एक चौका लगाया था. हर्षल ने एक गेंद नो बॉल डाली थी, जिसपर जडेजा ने छक्का जड़ा था. इसके अलावा उन्होंने दो रन भागकर बनाए थे. बता दें कि, हर्षल पटेल को आईपीएल 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था.
3. डेनियल सैम्स
आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा ओवर डालने के मामले में तीसरे नंबर पर तेज गेंदबाज डेनियन सैम्स का नाम आता है. आईपीएल 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में डेनियल सैम्स को पैट कमिंस की पावर-हिटिंग का सामना करना पड़ा था. पैट कमिंस ने सैम्स के एक ही ओवर में 35 रन कूट डाले, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल थे. इस दौरान सैम्स ने एक नो बॉल भी डाला था, जिसपर कमिंस ने 2 रन दौड़कर बनाए थे.
4. परविंदर अवाना
परविंदर अवाना आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा ओवर डालने वाले चौथे गेंदबाज हैं. आईपीएल 2014 सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए परविंदर अवाना ने चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना को एक ही ओवर में 33 रन दिए थे. इस दौरान रैना ने 2 छक्के और 5 चौके लगाए, जिसमें एक नो-बॉल भी शामिल थी, जिसपर एक चौका लगा था.
5. रवि बोपारा
आईपीएल 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच में रवि बोपारा ने एक ही ओवर में 33 रन देकर आईपीएल इतिहास का हिस्सा बन गए. जिसमें गेल ने 4 छक्के के साथ 24 रन बनाए जबकि तिवारी ने 2 रन का योगदान दिया. इसके अलावा बोपारा ने 2 वाइड बॉल पर 7 रन खर्च किए और अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.