IPL से इन 5 भारतीय क्रिकेटरों ने की है सबसे ज्यादा कमाई, नंबर-1 पर धोनी-विराट नहीं, बल्कि है चौंकाने वाला नाम
Published - 17 Apr 2023, 04:51 AM

Table of Contents
IPL का 16वां संस्करण ज़ोरो शोरों के साथ खेला जा रहा है. सभी टीमें खिताबी चैंपिंयन का ताज हासिल करने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं. आईपीएल में खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हाती है और शायद इस लिए इसे दुनिया की सबसे महंगी लीग कहा जाता है. इस लेख में हम उन पांच भारतीय क्रिकेटर के बारे में जानेंगे जिन्होंने अब तक आईपीएल के ज़रिए अरबो रूपये कमाएं हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक का नाम शामिल है. इन क्रिकेटरों ने अरबो रूपये से ज्यादा पैसे को अपने नाम किया है और अब-तक 746 करोड़ की मोटी कमाई कर चुके हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम पहले नंबर पर आता है. रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को कुल पांच बार खिताबी चैंपियंस बनाया है. साल 2008 में डेक्कन चार्जस ने रोहित को कुल 3 करोड़ रूपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. वहीं साल 2017 में मुंबई को खिताब दिलाने के बाद रोहित की कमाई में इज़ाफा हुआ और उन्हें 12.5 करोड़ रूपये मिलने लगे. वहीं साल 2015 के बाद मुंबई ने उनकी आईपीएल सैलरी को 15 करोड़ कर दिया था. रोहित आईपीएल में अब-तक 178 करोड़ रूपये की कमाई कर चुके हैं.
एमएस धोनी (MS Dhoni)
अपनी कप्तानी में चेन्नई को चार बार खिताबी चैंपियंस बनाने वाले एमएस धोनी ने साल 2008 में सीएसके के लिए डेब्यू किया था. और तब से वह सीएसके का अहम हिस्सा हैं. साल 2008 में चेन्नई ने माही को कुल 6 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. साल 2010-11 में खिताब अपने नाम करने के बाद सीएसके ने उनकी सैलरी में इज़ाफा किया था और उन्हें साल 2011 में 8.3 करोड़ रूपये दिए थे. धोनी अब IPL में एक सीज़न के लिए 15 करोड़ की फीस वसूलते हैं. उन्होंने अब तक 176 करोड़ कमाएं हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli)
साल 2008 में भारतीय अंडर-19 टीम को विश्व-चैंपियन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली को आीरसीबी ने अपने खेमे में पहले संस्करण में ही शामिल कर लिया था. आईपीएल के पहले साल आरसीबी ने 12 लाख रूपये में रन मशीन को खरीदा था. साल 2011 में आरसीबी ने उन्हें रिटेन करते हुए 8.3 करोड़ रूपये दिए थे. वहीं विराट अब अपनी फ्रेंचाइजी से 17 करोड़े की मोटी फीस वसुलते हैं. विराट ने अब-तक आईपीएल में 173 करोड़ की कमाई की है.
सुरेश रैना (Suresh Raina)
मिस्टर आईपीएल से अपनी पहचान बनाने वाल सुरेश रैना इन दिनों आईपीएल से दूर चल रहे हैं और वह इस साल आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं. सुरेश रैना को भी सीएसके ने साल 2008 में 2.6 करोड़ रूपये खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया था. वहीं 2013 में उनकी सैलरी में वृद्धी हुई और उन्हें 5.9 करोड़ रूपये मिलने लगे. वहीं आखिरी साल 2021 में खेलते हुए रैना ने 11 करोड़ की भारी भरकम सैलरी लेते हुए नज़रआएं थें. सुरेश रैना आईपीएल में अब तक 110 करोड़ रूपये छाप चुके हैं.
रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja)
रविंद्र जडेजा के साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने 12 करोड़ खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. वहीं साल 2016-17 में गुजरात लायंस की ओर से खेलते हुए रविंद्र जडेजा ने 5.5 करोड़ रूपए वसुले थे. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से साल 2018 में खेलते हुए उन्हें 9.5 करोड़ रूपये मिले थे. लेकिन अब वह 16 करोड़ की भारी भरकम फीस लेते हुए नज़र आते हैं. जडेजा अभी भी सीएसके की ओर से खेल रहे हैं. जडेजा ने अब तक 109 करोड़ रूपये आईपीएल से कमाएं हैं.
यह भी पढ़ें: मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से मचाया कोहराम, गेदबाज़ों की कुटाई कर लगाई चौके-छक्के की झड़ी, वायरल हुआ VIDEO