इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 17वां सीजन का बिगुल बजने में अब बस 48 घंटे का वक्त बचा है. 22 मार्च को टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. एक बार फिर क्रिकेट फैंस को आईपीएल का रोमांच देखने को मिलेगा. क्रिकेट में एक लोकप्रिय कहावत है- "कैच से मैच जीते जाते हैं." मैच के अहम मोड़ पर शानदार फील्डिंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. ऐसे में आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक कैच लपके हैं.
1. सुरेश रैना
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. 'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर रैना ने बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी जबरदस्त फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. रैना ने अपने आईपीएल करियर में 205 मैचों में कुल 109 कैच लपके हैं. रैना ने एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच लपके थे.
2. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और पावर हिटिंग बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी किंग हैं. रन मशीन ने 237 आईपीएल मैच में कुल 106 कैच लपके हैं. उन्होंने एक आईपीएल मैच में अधिकतम 3 कैच लिए हैं.
3. किरॉन पोलार्ड
किरॉन पोलार्ड आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे हैं. मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी पोलार्ड ने 189 आईपीएल मैचों में कुल 103 कैच लपके हैं. उन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा 2 कैच लिए हैं.
4. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुके रोहित शर्मा बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. रोहित ने अबतक अपने आईपीएल करियर में 243 मैच में 98 कैच लपके हैं. उन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच लिए हैं.
5. रवींद्र जडेजा
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक रवींद्र जडेजा इस मामले में पांचवें नंबर पर आते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने आईपीएल में अबतक 226 मैचों में कुल 97 कैच लपके हैं. जडेजा के नाम एक आईपीएल मैच में सर्वाधिक 4 कैच लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
ये भी पढ़ें- IPL इतिहास में इन 5 गेंदबाजों ने फेंके हैं सबसे ज्यादा महंगे ओवर, एक को तो ऑक्शन 2024 में मिले हैं 12 करोड़