रोहित ने विराट गोद में को उठाया
वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत का सफ़र 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से शुरू हुआ था. इस मैच के साथ बहरत पर पिछली हार का बदला लेने का भी दबाव था. पाक टीम के खिलाफ भारत की गेंदबाजी का प्रदर्शन मिला जुला रहा जिसके चलते भारत को 160 का टारगेट मिला. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर बेहद खराब रही और केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव तथा अक्षर पटेल के रूप में भारत ने अपने चार विकेट सिर्फ 31 रन पर खो दिए. 10 ओवर में भारत का स्कोर 45 रन का. लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी करिश्मे से कम नहीं था.
टीम इंडिया के चेज़ मास्टर विराट 'रनमशीन' कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 53 गेंदों में 82 रन की यादगार पारी खेली. मैच मेनहार्दिक पांड्या ने भी उनका बखूबी साथ दिया लेकिन कोहली अंत तक क्रीज़ पर टिके और अपनी टीम को मैच जीतवा कर ही दम लिया. जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी उत्साहित नज़र आये और भागते हुए मैदान ने आते ही उन्होंने कोहली को अपनी गोद में उठा लिया. ये नजारा क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ही ख़ास रहा था और इस पल को भारतीय फैंस काफी लम्बे समय तक नहीं भूल पाएंगे.
भारत की इंग्लैंड से 10 विकेटों की हार
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022 ) में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. पांच में से चार मैच जीत कर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. टीम इंडिया को इस साल वर्ल्ड कप की खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. सेमी फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ था.
उम्मीद थी की यह मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है लेकिन रिजल्ट हुआ कुछ और है. सेमी फाइनल खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. केएल राहुल और कप्तान रोहित सस्ते में अपनी विकेट गवां बैठे. इसके बाद एक बार फिर से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाला.
तेज़ी से रन बनाते हुए कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि पांड्या ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाते हुए टीम को 168 के स्कोर तक पहुँचाया. इंग्लैंड के सामने एक बड़ा स्कोर होने के बावजूद भारतीय टीम की गेंदबाजी का स्तर बेहद खराब रहा है. इंग्लैंड की टीम ने 170 रन का लक्ष्य 16 ओवर में ही प्राप्त कर लिया.
इस शर्मनाक हार में सबसे ज्यादा निराशाजनक बात ये रही की भारतीय गेंदबाज़ एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके. जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने पारी की शुरुआत की और मैच को इंग्लैंड के लिए जीत कर एक बेहद ही प्रभावशाली तरीके से फाइनल में अपनी जगह बनाई.
पाकिस्तान की हार जिम्बाब्वे से
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में ज़िम्बाब्वे ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान की टीम को ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में 1 रन से हरा दिया. 27 अक्टूबर को पार्थ में खेले गये मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान की टीम को 131 रन का टारगेट दिया. पाक के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन आकर ज़िम्बाब्वे को ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. लेकिन इस आसान से लक्ष्य के सामने पाक टीम एक दम लड़खड़ाई नजर आई.
टीम के सलामी बल्लेबाज़ रिजवान और बाबर आज़म 23 के स्कोर तक वापस लौट गये. नंबर तीन पर शान मसूद ने काफी संघर्ष किया लेकिन किसी भी अन्य बल्लेबाज़ का साथ ना मिल पाने की वजह से टीम को एक बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस हार की वजह से पाक टीम के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका भी लगा था.
वेस्टइंडीज क्वालीफाई नहीं हुई
वेस्टइंडीज़ की टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में इंग्लैंड के अलावा एकमात्र ऐसी टीम है जो दो बार यह ख़िताब अपने नाम कर चुकी है. वेस्टइंडीज़ की टीम ने साल 2012 और साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. आईसीसी रैंकिंग की वजह से इस साल वेस्टइंडीज़ को क्वालीफ़ायर मुकाबले खेलने पड़े. उम्मीद थी की वेस्टइंडीज़ आसानी से जीत दर्ज करेगी लेकिन टीम को लगातार कई उलटफेरों का सामना करना पड़ा.
टीम अपना पहला ही मुकाबला स्कॉटलैंड के हाथों 42 रन के बड़े अंतर से हार गयी. इसके बाद टीम आयरलैंड की टीम से भी वेस्टइंडीज़ की टीम 9 विकेट के बड़े अंतर से हार गयी और इस हार की वजह से ही वेस्टइंडीज़ की टीम को टूर्नामेंट के क्वालीफ़ायर राउंड से ही बाहर होना पड़ा. यह पहली बार हुआ है की जब चैंपियन टीम क्वालीफ़ायर राउंड से ही बाहर हो चुकी है.
साउथ अफ्रीका की नीदरलैंड्स से हार
वर्ल्ड क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों की बात करे तो साउथ अफ्रीका का नाम टॉप तीन में जरुर शुमार किया जायेगा. बात चाहे वनडे फॉर्मेट की हो या टी20 वाइट बॉल क्रिकेट में टीम को रोकना बेहद मुश्किल माना जाता है लेकिन जब बात आती है आईसीसी टूर्नामेंट्स की तो टीम साल - दर -साल अपने चोकर्स के टैग को और मजबूत करती नज़र आती है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भी यही कहानी सामने आई. टीम को सेमी फाइनल में पहुँचने के लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करती थी. लेकिन जिस साउथ अफ्रीका ने इंडिया को 5 विकेट से हराया तथा बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन से जीत दर्ज की वो टीम नीदरलैंड्स के हाथों 13 रन से हार गयी. इस हार के साथ ही टीम के सेमीफाइनल में पहुँचने के रास्ते बंद हो गये.