रिंकू सिंह के 5 छक्कों से लेकर, विराट-गंभीर की लड़ाई तक, इन 5 लम्हों की वजह से IPL 2023 को चाह कर भी नहीं भूल पाएंगे फैंस

author-image
Nishant Kumar
New Update
रिंकू सिंह के 5 छक्कों से लेकर, विराट-गंभीर की लड़ाई तक, इन 5 लम्हों की वजह से IPL 2023 को चाह कर भी नहीं भूल पाएंगे फैंस

इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है, कल यानि 28 मई को गुजरात और चेन्नई में से एक टीम चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम कर लेगी। 73 मुकाबले की जंग के बाद आखिरकार एक विजेता सुनिश्चित किया जाएगा। आईपीएल में इस 16वें सीजन में कई ऐसे पल आए, जो दर्शकों के दिलों में घर कर गए. लेकिन आज हम सिर्फ उन पांच पलों का जिक्र करेंगे, जिन्हें इस लीग इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। आइए आपको बताते हैं इस साल के पांच सबसे बड़े आईपीएल मोमेंट्स

रिंकू सिंह के पांच छक्कों का कारनामा

publive-image

आईपीएल 2023 के इस सीजन में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। लेकिन एक खिलाड़ी जिसने सबसे ज्यादा प्रशंसकों और दिग्गजों का ध्यान खींचा, वह कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह हैं। उन्होंने इस सीजन में अकेले दम पर टीम को कई मैचों में जीत दिलाई।

लेकिन केकेआर की सबसे उल्लेखनीय जीत रिंकू सिंह द्वारा गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आई। मालूम हो कि इस मैच में रिंकू ने यश दयाल की पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. यह लीग के इतिहास में एक सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवरों में बनाए गए सर्वाधिक रन थे।

संदीप शर्मा द्वारा डाली गई नो बॉल

publive-image

आईपीएल 2023 में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। लेकिन एक मैच में तो उत्साह की सीमा चरम पर जा चुकी थी. मालूम हो कि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच का अंत शायद पहले नहीं देखा गया था। आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे, लेकिन संदीप शर्मा की गेंद पर अब्दुल समद कुछ नहीं कर सके.

संदीप सहित राजस्थान की टीम जीत का जश्न मनाने लगी। तभी वो सायरन गूंज उठा जो किसी भी गेंदबाज के दिल की धड़कन बढ़ा देता है. संदीप की आखिरी गेंद नो बॉल निकली और जब उन्होंने दोबारा आखिरी गेंद फेंकी तो इस बार समद ने कोई गलती नहीं की और छक्का लगाकर मैच हैदराबाद की झोली में डाल दिया. आईपीएल 2023 में यह मैच काफी रोमांचक मैच रहा।

सुनील गावस्कर ने एमएस धोनी से ऑटोग्राफ मांगा

publive-image

महान क्रिकेटरों में से एक सुनील गावस्कर ने अपने जीवन में कई ऑटोग्राफ दिए होंगे। लेकिन शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी कि गावस्कर कभी किसी दूसरे क्रिकेटर का ऑटोग्राफ मांगेंगे, वह भी दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में एक बच्चे की तरह उछलते हुए। आपको बता दें कि एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास की अटकलों के बीच सीएसके के आखिरी लीग मैच के बाद धोनी चेपॉक स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के लिए 'लैप ऑफ ऑनर' कर रहे थे.

तभी गावस्कर ने धोनी से कैमरे के सामने ऑटोग्राफ मांगा। गावस्कर-धोनी के बीच हुई इस घटना को हमेशा विश्व क्रिकेट के खूबसूरत पलों में गिना जाएगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

तीन खिलाड़ियों ने एक दिन में तीन शतक ठोके

publive-image
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक दिन में 3 खिलाड़ियों ने शतक जड़े। आपको बता दें कि लीग चरण के आखिरी दिन आईपीएल-16 के प्लेऑफ की फाइनल टीम का फैसला होना था। एक जगह के लिए मुंबई और बेंगलुरु के बीच मुकाबला था। कैमरून ग्रीन ने शतक लगाकर मुंबई को जीत दिलाई.

जबकि विराट कोहली ने दूसरे मैच में बैंगलोर के लिए यह कारनामा किया। हालांकि, तीसरा शतक अभी बाकी था। शुभमन गिल ने बैंगलोर के खिलाफ शतक लगाकर गुजरात को जीत दिलाई। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही दिन में तीन शतक लगे। इसमें से शुभमन और विराट के शतक बैक टू बैक रहे।

विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई

publive-image

एलएसजी मेंटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल 2023 में 1 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खत्म होने के बाद आपस में भिड़ गए। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उन्हें अलग करने की कोशिश की। दोनों खिलाड़ियों ने इस घटना पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन दोनों तरफ से अप्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्विता चल रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें- संजू सैमसन की हरकत पर भड़का उनका साथी खिलाड़ी, कहा- ‘इसी वजह से ईशान और पंत उनसे बहुत आगे है..’

MS Dhoni Rinku Singh IPL 2023 Indian Premier League 2023 आईपीएल 2023