IPL 2020: आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले 5 गेंदबाज

Table of Contents
आईपीएल 2020 के आगाज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि इस बार इसका आयोजन कोरोना वायरस के डर की वजह से भारत में न होकर यूएई में हो रहा है. टूर्नामेंट का आगाज तीन बार की चैम्पियन और पिछले सीजन की उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और चार बार की विजेता मुंबई इंडियन के बीच मुकाबले से होना है.
टूर्नामेंट खेलने के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और सभी ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें दुनिया के लगभग सभी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाज खेलने के लिए उतरते हैं. जहाँ एक और इस लीग में बल्लेबाज सबसे लंबा छक्का लगाते हैं.
वहीं गेंदबाज अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी कर सर्वाधिक स्पीड का रिकॉर्ड बनाने की इच्छा रखते है. कई बार गेंदबाज इतनी तेज गेंद फेंक देता है, जिसका अंदाजा बल्लेबाज को नहीं रहता. इसी कारण आज के इस विशेष लेख में हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताएँगे जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकी है.
5, नवदीप सैनी (152.85)
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं प्रतिभाशाली भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी. बीते कुछ वर्षों में भारत में कई बेहतरीन तेज गेंदबाज उभरकर सामने आए हैं. जिसमें दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का नाम भी शामिल है. सैनी आईपीएल इतिहास के वो पांचवें गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज गेंद डाली है.
सैनी ने आईपीएल 2019 में 152.85 किमी प्रति घंटे की गेंद फेंक कर ये उपलब्धि हासिल की थी. आईपीएल 2019 में आरसीबी का हिस्सा रहे, नवदीप से कप्तान कोहली के अलावा दुनिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली भी खासे प्रभावित रहे.
13 मैचों में 11 विकेट झटकने वाले नवदीप सैनी ने आईपीएल में अपनी स्पीड का भी लोहा मनवाया. वह इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बने, उनकी सबसे तेज स्पीड इस सीजन की 152.85 किमी प्रति घंटे की रही. आईपीएल 2020 में भी इस गेंदबाज से आरसीबी को भरपूर उम्मीदें हैं.
शॉन टेट (153.43)
इस लिस्ट में चौथा नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शॉन टेट का है. जिन्होंने आईपीएल 2013 में 153.43 की गति से गेंद फेककर उस समय आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था. शॉन टेट एक बहुत ही शानदार गेंदबाज थे हालाँकि पूरे क्रिकेट करियर में वो विपक्षियों से ज़्यादा अपनी चोट से जूझते नज़र आए हैं.
चोट के शिकार होने के बाद उन्हें टेस्ट और वनडे को अलविदा कहना पड़ा, लेकिन वो टी-20 में बने रहे. भले ही उनकी गेंदबाज़ी में धार थी, फिर भी वो ज़्यादा कमाल करने में नाकाम रहे. अगर वो ज़्यादा वक़्त तक क्रिकेट खेल पाते तो आज़ ज़्यादा कामयाब गेंदबाज़ होते. वो आईपीएल में भी खेले थे, लेकिन यहां भी वो दबदबा बनाने में नाकाम साबित हुए.
राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए उन्होंने 4 सीज़न के 21 आईपीएल मैच में 8.11 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट हासिल किए थे. उनमें हुनर और क़ाबिलियत की कोई कमी नहीं थी, फिर भी वो मौक़े का फ़ायदा उठाने में नाकाम साबित हुए. मार्च 2017 में टेट ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया.
पैट कमिंस ( 153.56 )
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस. जिन्होंने 2017 सीजन में बहुत तेज गेंद फेंकी थी, जिसकी रफ्तार 153.56 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. उस वक्त पैट कमिंस दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और इस सीजन में उन्होंने 12 मैच खेलते हुए कुल 15 विकेट हासिल किए थे.
पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं. कमिंस 2020 की नीलामी के दौरान इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे. पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी के दौरान 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले 3 सालों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी में बहुत सुधार किया और इसी कारण वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल तेज गेंदबाज बन गए.
वह आईपीएल 2020 में कोलकाता की तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. कोलकाता के पास काफी गेंदबाजी विकल्प मौजूद है और उन्होंने अपनी टीम को मजबूत करने के लिए इस अनुभवी गेंदबाज को अपने दल में शामिल किया है. आईपीएल 2020 में इस खिलाड़ी को अपने मूल्य के अनुसार प्रदर्शन करने की चुनौती जरूर होगी.
2, कगिसो रबाड़ा
हम यहां बात कर रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की. उन्होंने पिछले सीजन यानी 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 154.23 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इस गेंद पर आंद्रे रसेल क्लीन बोल्ड हो गए थे. रबाडा की इस गेंद को रसेल संभल नहीं सके थे. यही नहीं आउट होने के साथ साथ रसेल जमीन पर भी गिर पड़े थे.
इस तेज गेंदबाज के पास हर बल्लेबाज को परेशानी में डालने की क्षमता है. पिछले साल भी कगिसो रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार काम किया. कगिसो रबाडा अंतिम ओवरों में कम रन देकर टीम की जीत का आसार बढ़ाने में भी असरदार साबित हो सकते हैं.
वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय बेस्ट गेंदबाजों में से एक यह गेंदबाज दिल्ली के लिए आईपीएल 2020 में अपनी गेंदबाजी के दमपर जीत के दरवाजे खोल सकता है.
1, डेल स्टेन ( 154.40 )
रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो आइपीएल के इतिहास में अब तक की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज और 'स्टेन गन' के नाम से मशहूर डेल स्टेन के नाम पर है. उन्होंने साल 2012 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था.
उस साल उन्होंने एक ऐसी गेंद फेंकी थी जिसकी स्पीड 154.40 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. डेल स्टेन के बाद इस लीग में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के देश के एक खिलाड़ी का नाम है. इस साल डेल स्टेन को बैंगलोर की टीम ने 2 करोड़ रुपयों में खरीदा है. पिछले साल भी यह खिलाड़ी बैंगलोर के ओर से नजर आया था.
यह 36 साल का खिलाड़ी आईपीएल में 92 मैच खेल चुका है. इतने मैचों में स्टेन 96 विकेट लेने में सफल रहे हैं. स्टेन आईपीएल 2020 में भी गेंदबाजी की कमान संभालने वाले हैं.