IPL इतिहास की सबसे तेज 5 गेंदें, जिन्हें देखने में बल्लेबाज की आंखे भी खा गईं धोखा

author-image
Amit Choudhary
New Update
IPL 2022: टीम इंडिया को मिला शोएब अख्तर जैसा तेजतर्रार गेंदबाज, रवि शास्त्री ने भी तारीफ में कह डाली ये बात

IPL 2022: साल 2008 में आईपीएल (IPL) के आने के बाद से क्रिकेट के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति देखने को मिली है. अब इस मेगा इवेंट के 14 सीजन बीत चुके हैं. और 15वे सीजन की तैयारी पुरे जोर-शोर के साथ चल रही है. इस सीजन से पहले 2 नयी टीमों का इस मेगा लीग के साथ जुड़ने से इसका रोमांच और ज्यादा बढ़ गया है. हालाँकि फैन्स को उससे पहले फ़रवरी महीने में होने वाली मेगा ऑक्शन का काफी जोरो से इंतज़ार है.

स्पिन गेंदबाजो को मदद देनी वाली भारतीय पिचों के कारण आईपीएल (IPL) के अभी तक के इतिहास में स्पिन गेंदबाजो का ज्यादा बोलबाला रहा है. लेकिन इस दौरान कई ऐसे मौके भी आये हैं, जब तेज गेंदबाजो ने अपनी खतरनाक तेज गेंदबाजी से काफी चर्चाये बटौरी है. अभी हाल में हुई आईपीएल के 14वे सीजन में जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मालिक (Umran Malik) ने सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए 153 किलोमीटर पारी घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी. इस तरह वो आईपीएल इतिहास के सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए. आज के इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल (IPL) इतिहास की सबसे तेज 5 गेंदबाजो के बारे में बताएँगे.

IPL इतिहास की 5 सबसे तेज गेंदे

5. लोकी फ़र्गुसन

IPL

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन (Lockie Ferguson) मौजूदा दौर के सबसे तेज गेंदबाजो में से एक है. पिछले कुछ सालों से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वो अपनी टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं. आईपीएल (IPL) में फ़र्गुसन साल 2017 में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) टीम से जुड़े थे. हालाँकि इस दौरान उन्हें ज्यादा मैच खेलने के मौके नहीं मिले. इसके पीछे उनकी साधारण गेंदबाजी भी एक वजह रही. साल 2017 से 2019 के बीच उन्हें 9 मैचो में खेलने का मौका मिला. इन मुकाबलों में फर्गुसन केवल 5 विकेट ही ले पाए.

साल 2020 में वो अपने असली रूप में नजर आये. इस सीजन में उन्होंने 5 मुकाबलों में कुल 6 विकेट हासिल किये. इकॉनमी 7.46 की रही. इसी दौरान उन्होंने एक मुकाबलें में 153.84 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी. जो की आईपीएल इतिहास का पांचवा सबसे तेज गेंद है.

4. कगिसो रबाडा

IPL

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) भी आईपीएल (IPL) इतिहास के सबस तेज गेंदबाजो में आते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए रबाडा ने काफी धमाल मचाय है. साल 2019 में उन्होंने कुल 25 विकेट हासिल किये थे. वही 2020 में उन्होंने 30 विकेट हासिल किये थे.

अपनी इस शानदार गेंदबाजी कदम पर उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. हालाँकि फाइनल मुकाबलें में उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथो हार का सामना करना पड़ा था. लगातार 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले इस साउथ अफ्रीकन स्टार ने एक बार 154.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार की गेंद डाली थी, जो अभी तक के आईपीएल इतिहास का पांचवा सबसे तेज गेंद है.

3. डेल स्टेन

IPL

साउथ अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Styen) ने भी आईपीएल (IPL) में काफी धमाल मचाया है. आईपीएल की शुरूआती सालों में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए स्टेन ने साल 2012 में 154.40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से एक गेंद फेंकी.  उन्होंने उस सीजन में शीर्ष चार सबसे तेज गेंदों में से तीन गेंदबाजी की. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2014 में भी सबसे तेज गेंद फेंकी थी. स्टेन उस समय अपने करियर के चरम पर थे.

2. एनरिच नोर्त्जे 

IPL

साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे (Anrich Nortje) आईपीएल (IPL) इतिहास के दुसरे सबसे तेज गेंदबाज है. आईपीएल 2020 के दौरान इंग्लिश आलराउंडर क्रिस वोक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए दायें हाथ के इस एक्सप्रेस तेज गेंदबाज ने उसके बाद कभी भी पीहे मुड़कर नहीं देखा है. आज उनकी गिनती दुनिया के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजो में होती है. नोर्त्जे ने अपने हमवतन कगिसो रबाडा के साथ मिलकर दिल्ली कैपिटल्स को काफी सफलताएं दिलाई है.

उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक मुकाबलें में इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर को 154.1 की गति की गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था, यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज गेंद है. हालांकि नोर्त्जे ने इसी ओवर में 1 गेंद 156.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भी डाली थी, जिसपे बटलर ने स्कूप कर चौका लगा दिया था. वो गेंद आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद थी.

1. शॉन टेट

Shaun Tait

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज शॉन टेट (Shaun Tait) दुनिया के दुसरे सबसे तेज गेंदबाज है. इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तानी लीजेंड शोएब अख्तर के बाद सबसे तेज गेंद फेकने का रिकॉर्ड शॉन टेट के नाम पर ही है. इसके अलावा दायें हाथ का यह एक्सप्रेस तेज गेंदबाज आईपीएल (IPL) इतिहास का भी सबसे तेज गेंदबाज है.

आईपीएल के शुरूआती सालो में शॉन टेट राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे. लेकिन बाद में इंजरी के कारण उन्हें क्रिकेट से दूर होना पड़ा. साल 2011 में राजस्थान के लिए खेलते हुए टेट ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपने हमवतन अरोन फिंच को 157.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डाली थी.

KAGISO RABADA IPL 2022 Anrich Nortje Lockie ferguson Umran malik Shaun Tait