5 खिलाड़ी जो समझे गये ऊँची दूकान लेकिन इस सीजन में निकले फीके पकवान, दिग्गज का नाम भी शामिल
Published - 16 Nov 2020, 02:17 PM

Table of Contents
आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के मैदानों पर हुआ, जहां कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन का नजारा पेश किया। वहीं कई खिलाड़ी फ्लॉप नजर आए, क्रिकेट में खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन करना और खराब फॉर्म में चलना तो लगा रहता है, लेकिन इस सीजन कई ऐसे खिलाड़ी खराब प्रदर्शन किए जिनके बारे में ऐसी चर्चाएं चल रही थी कि वह इस सीजन धमाल मचाएंगे।
इसी क्रम में हम बात करेंगे पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनसे इसी के शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद थी, लेकिन वह ऊंची दुकान फीके पकवान साबित हुए। हम जिन खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे है वह ना सिर्फ आईपीएल की नीलामी में काफी मांगे दाम में बिके थे। बल्कि आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होने से पहले उनकी चर्चाएं भी खूब हुई थी कि इस सीजन धमाल मचाते नजर आएंगे।
ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब)
किंग्स इलेवन पंजाब टीम में शामिल होने वाले ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल के इस सीजन सबसे घटिया प्रदर्शन किए ग्लेन मैक्सवेल से उम्मीद थी, कि वह शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करेंगे। लेकिन अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो इससे जनों का प्रदर्शन कितना खराब रहा था एक छक्का भी नहीं लगा पाए। ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 की नीलामी के दौरान 10.75 करोड़ में अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था।
उन्हें उम्मीद थी कि वह इस सीजन धाकड़ प्रदर्शन का नजारा पेश करेंगे लेकिन मैक्सवेल बेहद खराब प्रदर्शन किए। मैक्सवेल ने आईपीएल 2020 के दौरान कुल 13 मैच खेले, जिसमें 11 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला इस दौरान उन्होंने 101.8 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2020 के दौरान 15.42 के औसत से रन बनाए।
पैट कमिंस (कोलकाता नाईट राइडर्स)
आईपीएल 2020 के दौरान कोलकाता नाईट राइडर्स ने पैट कमिंस 15.5 करोड़ में अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था। जिस तरह से पैटकमिंस को इतने पैसे में आईपीएल में खरीदा गया था, जैसी उनकी चर्चाएं थी उस तरफ उनका प्रदर्शन आईपीएल 2020 के दौरान देखने को नहीं मिला। पैट कमिंस से कोलकाता नाइट राइडर्स को उम्मीद थी कि वह टीम के लिए कई मैचों में संकटमोचक की भूमिका निभाएंगे।
लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला पैट कमिंस ने टीम के लिए कई मैच में शानदार प्रदर्शन जरूर किया, लेकिन जितनी उम्मीदें थी इतना अच्छा प्रदर्शन का नहीं रहा। पैट कमिंस आईपीएल 2020 के दौरान 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 34.08 की औसत एवं 7.86 की इकॉनमी से 12 विकेट झटके। पैट कमिंस ने कोलकाता के लिए एक मैच में 4 विकेट भी हासिल किया था।
शेल्डन कॉटरेल (किंग्स इलेवन पंजाब)
आईपीएल की नीलामी के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने उन्हें 8.5 करोड़ में अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था। शेल्डन कॉटरेल को जब पंजाब ने अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया। उस दौरान शेल्डन कॉटरेल की खूब चर्चा हुई थी। लेकिन शेल्डन कॉटरेल से आईपीएल 2020 के दौरान बेहद खराब प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस सीजन कुल 6 मैच खेले, जिसमें उन्हे 6 विकेट मिले।
अगर उनकी इकॉनमी की बात करें तो उन्होंने 9 से ज्यादा की इकॉनमी से रन खर्च किए। आईपीएल 2020 के दौरान राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच के दौरान शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में ही राहुल तेवतिया ने 5 छक्के जड़े थे। उनके इतना घटिया प्रदर्शन को देखते हुए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब आगामी सीजन रिलीज कर सकती है।
शिवम दुबे (आरसीबी)
आईपीएल नीलामी के दौरान आरसीबी ने शिवम दुबे को जब अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था, तो उस दौरान चर्चाएं हुई कि वह आरसीबी के लिए वैसा ही प्रदर्शन करेंगे, जैसा के दर्शन मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या करते हैं। लेकिन जब उन्हें आईपीएल में बल्लेबाजी और करने का मौका मिला तो वह ऊंची दुकान फीके पकवान साबित हुए। दुबे ने इस सीजन कुल 11 मैच खेले, जिसमें वह ना अच्छी बल्लेबाजी कर पाए ना अच्छी गेंदबाजी।
इस सीजन 11 मैचों की पांच पारी में उन्हे गेंदबाजी करने का मौका मिला। इस दौरान उन्हें चार विकेट मिले अगर शिवम दुबे की गेंदबाजी इकॉनमी की बात करें तो उन्होंने 8.11 की इकॉनमी से रन खर्च किए। अगर बल्लेबाजी की बात करें तो बल्लेबाजी में भी फ्लॉप साबित हुए। आईपीएल 2020 के दौरान आरसीबी के लिए 11 की 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 18.42 की औसत से 129 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122.85 का रहा।
स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स)
आईपीएल 2020 के दौरान राजस्थान रॉयल्स को स्टीव स्मिथ से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उनका प्रदर्शन सीजन बेहद खराब रहा। स्टीव स्मिथ ने ना सिर्फ खराब बल्लेबाजी की बल्कि उनसे इस हैं बेहद खराब कप्तानी भी देखने को मिली। जिसकी वजह से राजस्थान रॉयल्स आईपीएल प्वाइंट टेबल स्थान पर रही। स्टीव स्मिथ के इस सीजन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों का प्रतिनिधित्व किया।
अगर उनक प्रदर्शन पर नजर डाले तो उनके बल्ले से 311 रन निकले। कई बार ऐसा हुआ जब राजस्थान रॉयल्स को स्टीव स्मिथ के शानदार प्रदर्शन की जरूरत थी, लेकिन स्टीव स्मिथ रन निकले और टीम को हार झेलनी पड़ी। स्टीव स्मिथ को एक सीजन खेलने के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम 12.5 करोड रुपए देती है। लेकिन अगर उनके प्रदर्शन को देखें तो उनका प्रदर्शन पैसा नहीं था जितनी राजस्थान की टीम पर भरोसा जताते है।