IPL: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी 20 लीग है. दुनिया की सबसे मंहगी लीग होने की वजह से इस लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी शामिल होते हैं और यही वजह है कि इस लीग को दुनियाभर के दर्शक देखते भी हैं. आईपीएल ने क्रिकेट से असंभव शब्द को हटा दिया है. मतलब ये कि ऐसा कुछ नहीं जो 20 ओवर के इस फॉर्मेट में न हो. एक पारी में उतने रन बन जाते हैं जितने 50 ओवर में न बने. कोई बल्लेबाज इतने रन बना जाता है जो वनडे या टेस्ट क्रिकेट में किसी के बस की नहीं. वहीं गेंदबाजी के साथ साथ फिल्डिंग को भी इस लीग ने नया आयाम दिया है.
कोई खेल जोश और जुनून मांगता है और इसी जोश और जुनून में खिलाड़ी कुछ ऐसा भी कर जाते हैं जो इस लीग के इतिहास में काले धब्बे की तरह दर्ज हो जाता है. हम आपको 5 ऐसे किस्से आपको बताने जा रहे हैं जो 2008 में शुरु हुई इस लीग (IPL) के चेहरे पर धब्बे की तरह हैं.
हरभजन सिंह-श्रीसंत विवाद
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में (IPL 2008) मुंबई की तरफ से खेल रहे हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे एस श्रीसंत को जोरदार तमाचा जड़ दिया था. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले कहा सुनी हुई जिसके बाद हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया. प्रेजेंटेशन के दौरान श्रीसंत को सार्वजनिक रुप से रोते देखा गया था. हालांकि इस घटना के बाद हरभजन ने ड्रेसिंग रुम में हरभजन सिंह से माफी मांग ली थी लेकिन उन्हें 11 मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया था.
गंभीर- कोहली विवाद
हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के बाद अगर किसी दो बड़े खिलाड़ी का आपसी विवाद IPL की सबसे मशहूर किस्सों में है तो वो है विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुआ विवाद. कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे विराट कोहली के बीच IPL 2013 में जमकर गाली गलौज हुई थी. भारतीय क्रिकेट के दो बड़े खिलाड़ियों के बीच हुई ये घटना काफी निराशाजनक है. इस घटना के 10 साल बाद भी इन दोनों खिलाड़ियों के निजी रिश्ते सामान्य नहीं हैं.
स्पॉट फिक्सिंग विवाद
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद के अलावा IPL 2013 में स्पॉट फिक्सिंग की घटना भी हुई थी जिसने दुनिया के इस सबसे बड़ा लीग पर बदनामी का दाग लगा दिया था. स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अकित चव्हाण को गिरप्तार किया गया था. इस घटना के बाद इन तीनों ही क्रिकेटरों का करियर समाप्त हो गया. साथ ही बीसीसीआई ने फिक्सिंग के आरोप में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को 2 साल के लिए बैन कर दिया था.
शाहरुख वानखेड़े में हुए बैन
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 2 बार IPL का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं. IPL के तमाम बड़े विवादों में से एक विवाद शाहरुख खान के नाम से भी जुड़ा हुआ है. रिपोर्टों के मुताबिक 2012 में शाहरुख खान वानखेड़े में कोलकाता और मुंबई के बीच हुए मैच अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुँचे थे. इस दौरान उनकी वानखेड़े स्टेडियम के सुरक्षाकर्मियों से कहा सुनी हो गई. अभद्रता के आरोप में वानखेड़े स्टेडियम में प्रशासन ने उन पर 5 साल के लिए स्टेडियम में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी. हालांकि इस पाबंदी को 2015 में हटा लिया गया था.
राणा-शौकिन विवाद
IPL 2023 में कोलकाता के कप्तान नितीश राणा और मुंबई के गेंदबाज हृतिक शौकिन आपस में उलझ गए. दरअसल, मुंबई के खिलाफ नितीश राणा लय में नजर नहीं आ रहे थे और 10 गेंदों में सिर्फ 5 रन बना सके थे. उन्हें मुंबई के युवा गेंदबाज हृतिक शौकिन ने आउट कर दिया. आउट करने के बाद हृतिक शौकिन ने नितीश राणा को पेवेलियन जाने का इशारा किया जिस पर राणा भड़क गए और पेवेलियन जाने की जगह शौकिन को उल्टा सीधा कहने लगे. हालांकि मुंबई इंडियंस की उस मैच में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने दोनों खिलाड़ियों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ें- कोई बनेगा दूसरा धोनी, तो किसी में दिखी युवराज की झलक, IPL 2023 के बाद इन 5 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री पक्की