IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन की शुरुआत इस शनिवार को चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेले जाने वाले मैच के साथ हो जाएगी। आगमी आईपीएल सीजन के ज्यादातर मैच मुंबई और पुणे में खेले जाने वाले हैं। आईपीएल 2022 (IPL 2022) की मेजबानी करने वाले चार स्टेडियम हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए प्रसिद्ध हैं।
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरू होने पहले आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए IPL 2021 के उन टॉप 5 कैच के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे कोई भी नहीं भूल सकता है। तो आइए IPL 2021 के बेस्ट कैचेज पर नजर डालते हैं......
IPL 2021 के बेस्ट 5 कैच
रवि बिश्नोई (Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders)
IPL 2021 (IPL 2022) में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के स्पिनर रवि बिश्नोई का शानदार कैच तो आप सभी को याद होगी ही। पंजाब किंग्स के दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जीतने के लिए 124 रनों की जरूरत थी। हालांकि केकेआर ने शुरुआत में ही दो विकेट जल्दी गंवा दिए।
अर्शदीप सिंह के तीसरे ओवर में सुनील नरेन ने बाउंड्री की ओर एक फ्लाइट शॉट खेला और गेंद दोनों फील्डर्स से निकलने ही वाली थी की तभी रवि बिश्नोई गेंद की तरफ दौड़े और अंत में डाइव लगाकर कैच लपक कर सभी को हैरान कर दिया। यह कैच आईपीएल 2021 के टॉप 5 कैच में से एक था। भले ही बाद में पंजाब किंग्स यह मैच 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पंजाब के खिलाड़ी के कैच ने सभी का दिल जीत लिया था।
रवि बिश्नोई (Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)का ही कैच है। जी हां, पंजाब किंग्स के घातक गेंदबाज रवि बिश्नोई ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में एक और अविश्वसनीय कैच लिया, लेकिन इस बार यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ था। पंजाब किंग्स ने (Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore) पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 180 रन का लक्ष्य दिया।
पंजाब किंग्स के दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने 96 रन पर अपने 7 विकेट लगभग गंवा दिए थे। मोहम्मद शमी के 19वें ओवर में हर्षल पटेल ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट लगाया। रवि बिश्नोई लॉन्ग ऑफ से दौड़े और कैच डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया। इस मुकाबले में आरसीबी को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
फाफ डू प्लेसिस (Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad)
फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) का आईपीएल 2021 (IPL 2021)में चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad) के लिए लिया गया कैच इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। डू प्लेसिस की गेम से तो आप सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैच लपकते हुए शानदार फील्डिंग की।
लुंगी एनगिडी के 18वें ओवर में मनीष पांडे ने लॉन्ग ऑन की ओर एक शॉट लगाया जिस पर छक्का लग जाता, लेकिन फाफ ने हैदराबाद की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हालांकि, फाफ ने अपनी दाईं ओर छलांग लगाई और मनीष पांडे को आउट करने के लिए हवा में कैच पकड़ लिया। उनका यह कैच आज भी सभी को याद है। इस बार RCB फैंस भी फाफ से इसी तरह के कैच देखना चाहेंगे।
यशस्वी जायसवाल (Royal Rajasthan vs Kolkata Knight Riders)
राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भी आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Royal Rajasthan vs Kolkata Knight Riders) के खिलाफ मैच में शानदार कैच लपका था। जयदेव उनादकट के 10वें ओवर में सुनील नरेन ने स्क्वेयर लेग की तरफ शॉट खेला, यशस्वी जायसवाल गेंद से काफी दूर थे लेकिन वह दौड़े और छलांग लगाते हुए गेंद को पकड़ लिया।
यह एक बहुत ही मुश्किल कैच था लेकिन जायसवाल डाइव लगाते हुए गेंद को अपने हाथों में लेने में सफल रहे। इस मुकाबले की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 133 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मैच को अंत में राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीत लिया था।
विराट कोहली (Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings)
वैसे तो विराट कोहली इंटरनेशनल मैच खेलें या फिर आईपीएल, उनकी फील्डिंग हमेशा नंबर-1 रहती है। उन्होंने आईपीएल इतिहास में कई कमाल के कैच लिए हैं। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लिए गए कैच की बात कर रहे हैं।
विराट कोहली का वो कैच यकीनन फैंस को अच्छी तरह याद होगा। उस वक्त विराट के इस कैच की हर तरफ चर्चा हो रही थी। विराट कोहली का यह कैच देखने के बाद आरसीबी के खिलाड़ी समेत ऋतुराज भी हैरान थे।
युजवेंद्र चहल की 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर गायकवाड़ पॉइंट की दिशा में शॉट खेलना चाहते थे, तभी विराट कोहली ने एक सुपरमैन डाइव लगाई और बेहद शानदार तरीके से कैच लपका। कैच काफी नीचे से पकड़ा गया, जिससे अंपायरों ने भी तुरंत फैसला नहीं दिया। विराट कोहली के इस कैच का फैसला फिर थर्ड अंपायर के पास गया और वहां स्लो मोशन में देखा गया कि कोहली ने इस कैच को बेहद शानदार तरीके से पूरा किया है।