IPL 2023: एक सीजन में इन 5 गेंदबाजों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शामिल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2023: एक सीजन में इन 5 गेंदबाजों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शामिल

इंडिया का त्योहार यानी आईपीएल (IPL) 31 मार्च से दस्तक देने वाला है. फैंस दुनिया कि सबसे बड़ी लीग का बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं. टी20 के खेल में बेशक बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है, लेकिन किसी भी टीम को चैंपियन बनाने में गेंदबाज ही निर्णायक भूमिका निभाते हैं। कहते हैं ना बल्लेबाज आपको मैच जिता सकता है, लेकिन गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जिताने का दम रखता है. ऐसे में आज हम चर्चा करने वाले उन पांच घातक गेंदबाजों के बारें में जिन्होंने एक आईपीएल (IPL) सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट झटकने का रिकार्ड अपने नाम किया है.

हर्षल पटेल (Harshal Patel)

publive-imageइस लिस्ट मे पहला नंबर आरसीबी के दमदार गेंदबाज़ हर्षल पटेल का आता है. गौरतलब है कि हर्षल का शुमार आरसीबी के मुख्य गेंदबाज़ों  में होता है. उन्होंने साल 2021 में 15 मुकाबले खेले थें. जिसमें उन्होंने 14.34 की इकनॉमी के साथ 32 विकेट को अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने इस सीज़न में एक पंजा भी लिया था. हर्षल ने इस सीज़न कुल 56.2 ओवर गेंदबाजी की थी. जिसमें उन्होंने 459 रन भी दिए थें.

ड्वेन ब्रावो (Dj Bravo)

publive-imageसीएसके के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार ड्वेन ब्रावो का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. गौरतलब है कि ड्वेन ब्रावो हर साल अपने ऑलराउंड प्रर्दशन से अपने फैंस का दिल जीतते हुए नज़र आते हैं. ब्रावो ने साल 2013 में एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था. उन्होंने 18 मैच में 7.95 का इकॉनमी के साथ 32 विकेट झटके थें. उनका इस सीज़न सर्वश्रेष्ट प्रर्दशन 42 रन देकर चार विकेट झटकने का था. हलांकि साल 2013 फाइनल में सीएसके को मुंबई इंडियस ने हरा कर खिताबी जंग को अपने नाम किया था.

जेम्स फॉक्नर (James Faulkner)

publive-imageऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म पेसर जेम्स फॉक्नर ने अपनी गेंदबाज़ी का जलवा केवल अपने देश के लिए ही नहीं बल्कि आईपीएल (IPL) में भी दिखाया है. फॉक्नर ने साल 2013 में कुल 28 विकेट अपने नाम किए थें. जेम्स ने इस सीज़न अपनी धारदार गेंदबाज़ी से कई बल्लेबाजो की विकेट को उखाड़ा था. उन्होंने ने 16 मुकाबले में 6.75 की इकॉनमी से 28 विकेट झटके थें. उनका इस सीज़न एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 16 रन खर्च कर पांच विकेट चटकने का था.

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)

publive-imageश्रीलंका के पूर्व खौफनाक गेंदबाज़ लसिथ मंलिगा आज किसी परिचय के मोहताजनहीं है. मलिंगा ने साल 2011 में एक सीज़न से सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकार्ड को अपने नाम किया था. मंलिगा ने इस सीज़न अपनी गेंदबाज़ी का तहलका मचाते हुए 5.95 की इकॉनमी के साथ 28 विकेट अपने नाम किए थें. उन्होंने इस सीजन 63 ओवर गेंदबाज़ी की थी और 375 रन लुटाए थें. बता दें कि साल 2011 में सीएसके ने खिताबी जंग जीती थी.

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)

publive-imageदक्षिण अफ्रिका के 27 साल के घातक गेंदबाज़ ने अपनी तेज गति की गेंदबाज़ी से पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. कगिसो रबाडा ने एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा साल 2021-22 में किया था. रबाडा ने इस सीज़न कुवल 17 मुकाबले खेले थें. जिसमें उन्होंने 8.34 की औसत के साथ 30 विकेट अपने नाम किए थें. उनका इस सीज़न बेस्ट प्रर्दशन 24 रन खर्च कर चार विकेट झटकने का था. रबाडा इस सीज़न 18.26 की औसत के साथ कहर ढाते नज़र आए थें.

यह भी पढ़े:  VIDEO: भारत की जीत पर लाबुशेन को नहीं हुआ यकीन, तो चेक करने पहुंचे केएल राहुल का बल्ला, छानबीन का वीडियो हुआ वायरल

KAGISO RABADA ipl harshal patel