60 से लेकर 70 तक,,, इन 5 गेंदबाजों ने IPL के 1 मैच में लुटाए हैं सबसे ज्यादा रन, यॉर्कर किंग लिस्ट में शामिल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
इन 5 गेंदबाजों ने IPL के 1 मैच में लुटाए हैं सबसे ज्यादा रन, बल्लेबाजों ने बेरहमी से की पिटाई

IPL: 3 अप्रैल को पंजाब किंग्स और मुबई इंडियंस के बीच ज़ोरदार मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में पंजाब किंग्स ने 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में मुंबई को गेंदबाज़ों ने भी उत्पात मचा दिया और जमकर रन बनाए. मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने शानदार पारी खेली.

इस मैच में पंजाब के गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह की जमकर कुटाई हुई और वह आईपीएल इतिहास में चार ओवर के स्पेल में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज़ों कि लिस्ट में शामिल हो गए. इस लेख में हम आपको उन 5 गेंदबाज़ों का नाम बताएंगे जिन्होंने अपने स्पेल में सबसे ज्यादा रन दिए हैं.

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

publive-image

पंजाब किंग्स के घातक बल्लेबाज़ अर्शदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खूब रन लूटाए. उन्होंने अपने स्पेल में 3.5 ओवर किया. जिसमें उन्होंने 66 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. इस मैच में मुंबई के बल्लेबाज़ों ने अर्शदीप की जमकर कुटाई की और उनका शुमार स्पेल में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज़ों में हो गया.

बात अगर उनके सीज़न की करें तो उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने 10 मैच में 16 विकेट को अपने नाम किया. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.80 का रहा है. इस सीज़न अर्शदीप ने 4 विकेट लेकर 29 रन खर्च किए हैं जो उनका बेस्ट स्पेल रहा है.

मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman)

publive-image

अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज़ मुजीब उर रहमान का भी इस लिस्ट में नाम आता है. उन्होंने साल 2019 में अपने चार ओवर के स्पेल में 66 रन दिए थे और इसलिए उनका भी शुमार आईपीएल मेंएक स्पेल में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज़ों में होता है. मुजीब उर रहमान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ साल 2019 में 66 रन का स्पेल किया था.

उनके आईपीएल करियर की बात करे तो मुजीब उर रहमान को साल 2023 में किसी भी टीम ने खरीदने से मना कर दिया था. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ था. साल 2021 में उन्होंने 1 ही मैच खेला था और 2 विकेट अपने नाम किया था.

इशांत शर्मा (Ishant Sharma)

publive-image

भारतीय टीम के टेस्ट बॉल स्पेशलिस्ट इशांत शर्मा इन दिनों आईपीएल 2023 में अपना भौकाल काट रहे हैं. लेकिन इशांत शर्मा कभी एक मैच में अपने चार ओवर के स्पेल में 66 रन दिए थे. दरअसल साल 2013 में सीएसके के खिलाफ इशांत की जमकर कुटाई हुई थी और उन्होंने 66 रन लुटाए थे. बहरहाल इशांत इस सीज़न अपना कहर ढा रहे हैं.

उन्होंने इस सीज़न 4 मैच खेलते हुए 6 विकेट को अपने नाम किया है. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.50 का रहा है. इशांत इस बार किफायती गेंदबाज़ी के साथ विकेट भी झटक रहे हैं.

यश दयाल (Yash Dayal)

publive-imageसाल 2023 में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहली बार आमाने सामने थी. केकआर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने यश दयाल को आखिरी ओवर में अपना निशाना बनाया और लागातार पांच गेंद में छक्का जड़ कर इतिहास रच दिया था. इस मैच में यश दयाल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 69 रन दिए थे और एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन देने वाले आईपीएल इतिहास के दूसरे गेंदबाज़ बने थे. यश दयाल इस सीज़न  3 मैच में एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाए हैं.

बसिल थम्पी (Basil Thampi)

publive-image

आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले खिलाड़ी में बसिल थम्पी का नाम आता है. उन्होंने साल 2018 में आरसीबी के खिलाफ अपने स्पेल में सबसे ज्यादा 70 रन खर्च किए थे. बसिल थम्पी आईपीएल में अपने डेथ ओवर के लिए जाने जाते हैं. बसिल थम्पी ने 25 मैच में 22 विकेट हासिल किए है. अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 38.45 की औसत और 9.74 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए है. फिलहाल वह आईपीएल के एक्शन से दूर चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ की खराब पिच को देख BCCI ने लिया बड़ा फैसला, अब इस मैदान पर होगी रनों की बारिश

ishant sharma Mujeeb Ur Rahman Arshdeep Singh Yash Dayal IPL 2023 Basil Thampi