IPL के इतिहास में यॉर्कर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, बुमराह नहीं ये पूर्व खिलाड़ी है आईपीएल का असली 'यॉर्कर किंग'

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Jasprit Bumrah IPL Career: जसप्रीत बुमराह का आईपीएल करियर

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक में खेला जाएगा. आईपीएल में बल्लेबाजों का बल्ला जमकर बोलता है और डेथ ओवरों में गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है. वहीं, गेंदबाज अपनी खास स्किल से ही विकेट लेने में कामयाब हो पाते हैं. तेज गेंदबाजों के लिए यॉर्कर एक खास हथियार है, जो बल्लेबाजों को खूब परेशान करता है. वैसे तो यॉर्कर हर गेंदबाज के बस की बात नहीं है, लेकिन आईपीएल के इतिहास में कई ऐसे यॉर्कर किंग हुए हैं, जो विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं. तो आइए जानते हैं आईपीएल में यॉर्कर गेंदों पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में.

1. लसिथ मलिंगा

Lasith Malinga Lasith Malinga

मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी लसिथ मलिंगा असली यॉर्कर किंग कहा जाता है. मलिंगा ने अपने यॉर्कर से एमआई को कई मैच जिताए हैं. उनके नाम आईपीएल में 170 विकेट हैं और वह इस लिग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. इनमें से मलिंगा ने यॉर्कर गेंद पर कुल 34 विकेट लिए हैं और इस मामले में कोई भी गेंदबाज उनके आस-पास भी नहीं है. मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में 122 मैच खेले और 7.14 की शानदार इकोनॉमी से कुल 170 विकेट अपने नाम किए.

 2. ड्वेन ब्रावो

लिस्ट में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 183 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने आईपीएल में 161 मैच खेले हैं और अपनी शानदार गेंदबाजी से सीएसके को डेथ ओवर्स में कई मैच जिताए हैं. ब्रावो ने यॉर्कर गेंद पर कुल 12 विकेट झटके हैं.

 3. भुवनेश्वर कुमार

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. अनुभवी गेंदबाज पिछले काफी समय से हैदराबाद फ्रेंचाइजी से ही जुड़े हुए हैं और डेथ ओवरों में उन्होंने अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं. भुवी ने आईपीएल में अबतक 160 मैच खेले हैं और 7.39 के इकनॉमी रेट से कुल 170 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, भुवी ने यॉर्कर लेंथ की गेंद से कुल 12 विकेट झटके हैं.

 4. जसप्रीत बुमराह

मलिंगा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए जसप्रीत बुमराह को अपने खेल को बेहतर बनाने में काफी मदद मिली. मलिंगा के संन्यास के बाद बुमराह ने डेथ ओवरों में अपने यॉर्कर से मुंबई को कई मैच जीताकर दिए हैं. बुमराह ने अब तक 120 आईपीएल में 7.39 के इकोनॉमी रेट से 145 विकेट लिए हैं. जबकि यॉर्कर गेंद पर बुमराह ने 10 विकेट चटकाए हैं.

5. आरपी सिंह

आईपीएल में यॉर्कर गेंदों पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह पांचवें नंबर पर हैं. आरपी सिंह ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 82 मैच खेले और कुल 90 विकेट हासिल किए, जबकि यॉर्कर गेंद पर 10 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें- यह है IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले 5 खिलाड़ी, जिनके हाथों में फेविकोल की तरह चिपक जाती है गेंद

lasith malinga jasprit bumrah IPL 2024