IPL STATS: साल 2018 के 5 बेस्ट गेंदबाज, राजस्थान के दो खिलाड़ी इस रेस में शामिल
Published - 16 Feb 2019, 01:15 PM

आईपीएल सीजन-11 खत्म हो गया है चेन्नई सुपर किंग्स इसकी विजेता रही. इस सीजन कई शानदार पारियां देखने को मिली तो वहीं गेंदबाजों ने भी धमाल मचा दिया. इस कड़ी में हम आपको 5 बेस्ट गेंदबाजों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए धमाल मचा दिया. इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि टॉप 5 में 5 अलग-अलग टीम के खिलाड़ी शामिल हैं. तो वहीं राजस्थान के दो खिलाड़ी इस फेहरिस्त में हैं.
आइये आपको बताते हैं कौन से हैं वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल 2018 में धमाल मचा दिया और गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नींद उड़ा दी.
इश सोधी
दो साल बाद कमबैक करने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स एलिमिनेटर राउंड से बाहर हो गई. लेकिन इस टीम के खिलाड़ियों ने मैदान में काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. इसमें राजस्थान के रॉयल गेंदबाज इश सोधी का नाम सबसे पहले आता है. जी हां इश शोधी आईपीएल में बेस्ट गेंदबाजों की फेहरिस्त में सबसे पहला नाम हैं.
सोधी ने 5.86 की सबसे बेस्ट इकॉनोमी रेट से मैदान में धमाल मचा दिया. सोधी ने 6 मैचों में 5 विकेट हासिल किये. इसके साथ ही वह बेस्ट गेंदबाजों की फेहरिस्त में सबसे टॉप पर आ गए हैं.
लुंगी नगीडी
दक्षिण अफ्रीका के गेदंबाज लुंगी जिनको इस सीजन चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल किया और अब वह मैदान में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया. साथ ही अपने नाम कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड भी दर्ज किये. इसमें लुंगी का नाम भी उन खिलाड़ियों में शामिल हुआ जो सीजन-11 के टॉप 5 गेंदबाजों में हैं.
जी हां लुंगी ने 6 के इकॉनोमी रेट से 7 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किये हैं. इसके साथ ही वह टॉप 5 बेस्ट गेंदबाज की लिस्ट में 2 नंबर पर रहे. आईपीएल 2018 के शानदार गेंदबाजों में लुंगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.
डार्सी शॉट
राजस्थान रॉयल्स भले ही इस साल अपना धमाकेदार कमबैक करने में सफल नहीं रही. लेकिन उनके कुछ खिलाड़ियों ने सीजन-11 में अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि डार्सी शॉट एक ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कुछ भी कमाल नहीं किया है. तो वहीं आपको बताये की डार्सी ने अपनी गेंदबाजी से जरुर कुछ मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाया.
जी हां सीजन-11 में डार्सी ने 6.33 के इकॉनोमी रेट से गेंदबाजी की. हालांकि वह पूरे सीजन में मात्र एक विकेट लेने में ही सफल रहे. लेकिन उनका इकॉनोमी रेट बेस्ट रहा और इसी के साथ वह तीसरे स्थान बनाने में सफल रहे.
राशिद खान
आईपीएल सीजन-11 की सबसे बेस्ट टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरू से लेकर आखरी तक धमाकेदार प्रदर्शन किया. इस टीम में सबसे ज्यादा चर्चा हुई युवा गेदंबाज राशिद खान की जिन्होंने अपनी युवा जोश और फिरकी गेंदबाजी से बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों की नींद भी उड़ा दी थी.
राशिद ने इस सीजन अफगानिस्तान का नाम रोशन कर दिया और बेहतरीन गेंदबाजी से धमाल मचा दिया. राशिद ने 6.73 की इकॉनोमी रेट से गेंदबाजी की है. इसके साथ ही राशिद ने 17 मैचों में 21 विकेट हासिल किये हैं. यही नहीं राशिद ने अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी धमाल मचाया और 458 रन हासिल किये. इस रन रेट के साथ राशिद टॉप 5 बेस्ट गेंदबाजों में नंबर 4 पर आये.
संदीप लामिछाने
नेपाल के युवा खिलाड़ी संदीप लामिछाने जिनको इस सीजन पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला. तो वहीं अपने डेब्यू के साथ ही संदीप ने धमाकेदार पारी खेली और क्रिकेट के बड़े दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. संदीप ने अपनी शानदार गेंदबाजी से बड़े-बड़े दिग्गजों का ध्यान आकर्षित किया और पहले ही आईपीएल से अपनी पहचान बना ली.
सीजन-11 में बेस्ट इकॉनोमी रेट वाले गेंदबाजों में संदीप 5वें स्थान पर हैं जिन्होंने 6.83 की इकॉनोमी से मैदान में अपना जलवा बिखेरा. इसके साथ ही अगर बात करें पूरे सीजन के उनके विकेट की तो 3 मैचों में खेलने का मौका मिला और 5 विकेट हासिल किये.
Tagged:
आईपीएल राशिद खान लुंगी नगीडी संदीप लामिछाने