ये हैं IPL इतिहास की 5 सबसे बड़ी पार्टनरशिप, विराट-डिविलियर्स का है राज, जानिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Virat Kohli and AB de Villiers

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का बिगुल बजने में सिर्फ 72 घंटे का वक्त बचा है. दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट फैंस इस लीग के ओपनिंग सेरेमनी को देखने को लिए बेताब हैं. इस लीग में अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं, जिसमें बल्लेबाजों के बीच पार्टनरशिप एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. एक बार जब कोई जोड़ी क्रीज पर अपना पैर जमा लेती है, उनके लिए सिर्फ रन बनाना ही आसान नहीं हो जाता बल्कि विरोधियों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है. इसका जीता जागता उदाहरण कई बड़ी साझेदारी रही हैं. इस लेख में आईपीएल इतिहास की ऐसी ही हम 5 जोड़ियों के बारे में जानेंगे, जिनके नाम सबसे बड़ी पार्टनशिप दर्ज है

1. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स

Virat Kohli and AB de Villiers Virat Kohli and AB de Villiers

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी दोनों पार्टनरशिप में शामिल हैं. आईपीएल 2016 सीजन के 9वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस जोड़ी ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की थी. जो आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इस मैच में कोहली और डिविलियर्स दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़े थे और अपनी टीम को 144 रनों के बड़े अंतर से यादगार जीत दिलाई थी.

2. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स

2015 आईपीएल में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और उनके साथी एबी डिविलियर्स ने सीजन के 8वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 215 रनों की अटूट साझेदारी की थी. इस मैच में कोहली के 82 और डिविलियर्स के 133 रनों की पारी की बदौलत आरसीबी ने 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और मुंबई को 39 रनों से मात दी थी.

3. क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल

आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल के नाम है. आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक और केएल राहुल की जोड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 210 रनों की पार्टनरशिप की. यह आईपीएल के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इस मैच में डि कॉक ने 70 गेंदों पर नाबाद 140 रनों की पारी खेली, जबकि राहुल ने नाबाद 68 रन बनाए थे.

4. एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श

आईपीएल 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 206 रनों की पार्टनरशिप की थी. गिलक्रिस्ट ने 55 गेंदों पर 106 रनों की शतकिय पारी खेली थी. जबकि मार्श ने 49 गेंदों में 79 रन बनाए थे. इस बड़ी साझेदारी के बदौलत पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232/2 रन का स्कोर खड़ा किया था और आरसीबी को 111 रनों से करारी शिकस्त दी थी.

5. क्रिस गेल और विराट कोहली

आईपीएल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 204 रनों की अटूट साझेदारी की थी. इस मैच में गेल ने 62 गेंदों में 128 रन बनाए, जबकि विराट ने 53 गेंदों में 73 रन की पारी खेली थी. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 215/1 का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी और 21 रनों से हार गई.

ये भी पढ़ें- IPL इतिहास के वो 5 रोमांचक मुकाबले, जिसने आखिरी गेंद तक रोक रखी थी फैंस की सांसें

Virat Kohli AB de Villiers IPL 2024