5 सलामी बल्लेबाज जिन्होंने एकदिवसीय फ़ॉर्मेट के पहले ओवर में जड़े हैं सबसे ज्यादा चौके

Published - 09 Jul 2020, 09:21 AM

खिलाड़ी

अब क्रिकेट खेलने का तरीका लगातार बदलता जा रहा है. जब से टी20 फ़ॉर्मेट में आया है. उसके बाद बल्लेबाज आक्रामक रुख अपनाते हैं. अब एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में भी बल्लेबाजों के खेलने के तरीके में बड़ा बदलाव आ गया है. जिसमें सबसे आगे सलामी बल्लेबाज नजर आते हैं.

एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में हालाँकि कुछ ऐसे बल्लेबाज भी रहे हैं. जो टी20 फ़ॉर्मेट आने के पहले भी आक्रामक क्रिकेट खेलते थे. हालाँकि अब अधिकतर बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल हो गये हैं. इस लिस्ट में कई आक्रामक बल्लेबाज का नाम शामिल रहा है. इस लिस्ट में महान बल्लेबाज भी शामिल रहे हैं.

आज हम आपको बताएँगे उन 5 सलामी बल्लेबाज के नाम जिन्होंने एकदिवसीय फ़ॉर्मेट के पहले ओवर में ही सबसे ज्यादा चौके जड़े हैं. इस लिस्ट में वो खिलाड़ी हैं. जिन्होंने लंबे समय तक बल्लेबाजी में बादशाहत कायम की है. इस लिस्ट में मात्र एक ही बल्लेबाज मौजूदा समय का है.

5. एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का नाम इस लिस्ट में दर्ज है. एडम बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आते थे. गिलक्रिस्ट पहले ओवर से ही गेंदबाज पर दवाब बनाने का प्रयास करते थे. जिसके कारण शुरू से ही बड़े शॉट खेलते नजर आते थे.

एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 287 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 35.89 के औसत से 9619 रन बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 96.95 का रहा है. एडम ने इसके साथ ही 55 अर्द्धशतक लगाये हैं और 16 शतक भी जड़े हैं. उनका करियर को दर्शाती है.

गिलक्रिस्ट ने इस बीच कुल 1162 चौके मारें हैं. जिसमें से 71 चौके उन्होंने मात्र पहले ही ओवर में मारें थे. एडम को गेंदबाजी करने में गेंदबाजो को बहुत परेशानी होती थी. जिसके कारण ही उन्हें एक बहुत बड़ा बल्लेबाज भी बताया गया. जो डर साफ़ नजर भी आता था. जो बल्लेबाज के तौर पर गिलक्रिस्ट के लिए अहम था.

4. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के मौजूदा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में नंबर 4 पर दर्ज है. हालाँकि उनके करियर को देखते हुए वो इस लिस्ट में अभी और ऊपर जाते हुए नजर आ सकते हैं. 2013 के बाद से ही सलामी बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा ने अपनी आक्रामकता से सभी को अपना फैन बना लिया है.

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 224 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 49.27 के शानदार औसत से 9115 रन बनाये हैं. इस बीच रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 88.93 का रहा है. रोहित शर्मा ने इसके साथ ही इस फ़ॉर्मेट में 43 अर्द्धशतक लगाये हैं और 29 शतक भी जड़े हैं.

हिटमैन ने इसके साथ ही 3 दोहरा शतक भी बनाये हैं. अब तक एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में उन्होंने 817 चौके ही जड़े हैं. जिसमें से उन्होंने 80 तो मात्र पहले ओवर में ही लगाएं हैं. हिटमैन रोहित शर्मा गेंदबाज पर हमेशा हावी होकर ही खेलते हुए नजर आते हैं.

3. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के महान खिलाड़ी रहे सनथ जयसूर्या का नाम भी इस लिस्ट में नंबर 3 पर नजर आ रहा है. लंबे समय तक उन्होंने एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में श्रीलंका की टीम के लिए खेला है. जहाँ पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से गेंदबाजो में एक तरह का डर भी पैदा कर दिया था.

सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका टीम के लिए 445 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 32.13 के शानदार औसत से 13430 रन बनाये हैं. इस बीच रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 91.22 का रहा है. सनथ जयसूर्या ने इसके साथ ही इस फ़ॉर्मेट में 68 अर्द्धशतक लगाये हैं और 28 शतक भी जड़े हैं.

जयसूर्या ने अपने पूरे एकदिवसीय करियर में कुल 1500 चौके लगाये हैं. जिसमें उन्होंने 103 चौके तो मैच के पहले ओवर भी लगाये थे. अन्य आक्रामक बल्लेबाजों की तरह ही जयसूर्या भी पहले ओवर से ही विपक्षी गेंदबाजो के खिलाफ हावी होने का प्रयास करते हुए नजर आते थे.

2. सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर

महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर कई बड़े बल्लेबाजी के रिकॉर्ड दर्ज है. जिसके कारण उनके बिना इस लिस्ट को पूरा नहीं किया जा सकता है. बतौर सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कई मैच में आक्रामक बल्लेबाजी किया हुआ है. जहाँ पर शुरू से ही वो आक्रामक रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए अपने एकदिवसीय करियर में 463 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 44.83 के औसत से 18426 रन उन्होंने बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 86.24 का रहा है. जबकि उन्होंने इस फ़ॉर्मेट में 49 शतक और 96 अर्द्धशतक जड़े हैं.

तेंदुलकर इस फ़ॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज थे. अपने करियर में उन्होंने रिकॉर्ड 2016 चौके जड़े थे. जिसमें से 121 चौके तो उन्होंने मात्र पहले ही ओवर में लगाये थे. हालाँकि करियर के अंत में धीमा खेले. जिसके कारण ये आकड़ा कम रहा. वर्ना इसमें बहुत से चौके और ज्यादा नजर आता.

1. वीरेन्द्र सहवाग

जब भी पहले ओवर में चौका जड़ने की बात होगी तो उसमें वीरेन्द्र सहवाग का नाम सबसे पहले आता है. जिसके कारण ही वो इस लिस्ट में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. वीरेन्द्र सहवाग ने आक्रामकता की चर्चा क्रिकेट जगत में आज भी होती रहती है. गेंदबाजो में सहवाग का भय होता था.

वीरेन्द्र सहवाग ने भारतीय टीम के लिए अपने एकदिवसीय करियर में 251 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 35.06 के औसत से 8273 रन उन्होंने बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 104.34 का रहा है. जबकि उन्होंने इस फ़ॉर्मेट में 15 शतक और 38 अर्द्धशतक भी लगाये हैं.

सहवाग ने भी इस फ़ॉर्मेट में दोहरा शतक लगाया हुआ है. एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में सहवाग ने 1132 चौके जड़े हैं. जिसमें से उन्होंने 151 चौके तो मात्र पहले ओवर में ही लगा दिए हैं. इस काम में वो बहुत माहिर नजर आते थे. उनके लेवल का बल्लेबाज फ़िलहाल कोई और नजर नहीं आ रहा है. जो सहवाग जितना बेख़ौफ़ बल्लेबाजी कर सके.