5 बल्लेबाज जो आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा बार लौटे नाबाद, लिस्ट में मात्र एक विदेशी
Published - 26 Jun 2020, 08:44 AM

Table of Contents
आज के क्रिकेट में नाबाद लौटना बहुत बड़ी उपलब्धि हैं. जिस अंदाज में बल्लेबाज आखिरी के ओवरों में खेलते हैं. उसे देखकर उनका नाबाद लौटना अच्छा कहा जा सकता है. अक्सर ये भूमिका टीम के आलराउंडर खिलाड़ी निभाते हुए नजर आते हैं. जो सबसे अहम भी नजर आता है.
डेथ ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करने के बाद भी नाबाद लौट आना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है. लेकिन कुछ गिने चुने बल्लेबाज हैं, जो आसानी से ये करते हुए नजर आते हैं. जिसके कारण आईपीएल में कई अच्छे फिनिशर खिलाड़ी आ रहे हैं. जो खेल को समझ कर पारी आगे बढ़ाते हैं.
आज हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएँगे. जब एक आईपीएल सीजन में वो सबसे ज्यादा बार नाबाद लौटे हैं. इस लिस्ट में बहुत ही कम विदेशी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. जबकि भारतीय मैच फिनिशर खिलाड़ियों का दबदबा भी नजर आ रहा है. जो बहुत ज्यादा अहम भी हैं.
5. युसूफ पठान
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए पहचाने जाने वाले युसूफ पठान का नाम इस लिस्ट में नजर आ रहा है. हालाँकि बहुत कम मौके आते हैं. जब युसूफ पठान नाबाद लौटते हो लेकिन आईपीएल 2016 में ऐसा मौका देखने को जरुर मिला था. जब पठान बहुत शानदार फॉर्म में थे.
युसूफ पठान ने उस आईपीएल सीजन में 15 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 72.20 के शानदार औसत से 361 रन बनाये थे. जिसमें 3 अर्द्धशतक भी शामिल रहा था. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 145.56 का रहा था. जिसे टी20 में अच्छा स्ट्राइक रेट कहा जा सकता है.
पठान उस आईपीएल सीजन में कुल 8 बार नाबाद लौटे थे. जहाँ पर वो टीम के लिए पूरी तरह से फिनिशर की भूमिका ही निभाते हुए नजर आ रहे थे. हालाँकि वो अपनी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स को खिताब जीताने में सफल नहीं रहे थे. लेकिन उनके प्रदर्शन की तारीफ जमकर हुई भी थी.
4. ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो आईपीएल में बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का वो लंबे समय से हिस्सा रहे हैं. जहाँ पर गेंद के साथ ही साथ बतौर फिनिशर बल्ले से भी योगदान देते हुए नजर आते हैं. हालाँकि उनकी बल्लेबाजी को लेकर उतनी चर्चा नहीं की जाती है.
ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 19 मैच खेले थे. जिसमें 46.37 के औसत से उन्होंने 371 रन बनाये थे. जिसमें आपको बता दें की कोई भी अर्द्धशतक नहीं था. जबकि उस समय उनकी स्ट्राइक रेट 140.53 का रहा था. वो आसानी से लंबे छक्के लगाते हुए नजर आते थे.
ब्रावो ने आईपीएल के उस सीजन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 पारियां नाबाद खेली थी. नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के कारण उन्हें और मौके नहीं मिले. जिससे रनों की संख्या कम नजर आ रही है. उस समय ब्रावो अलग ही लय में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते थे.
3. महेंद्र सिंह धोनी
महान फिनिशर बल्लेबाज का तमगा हासिल कर चुके महेंद्र सिंह धोनी के बिना ये लिस्ट बन ही नहीं सकती. आईपीएल में उन्होंने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी किया है. जहाँ पर वो कई मैच में बहुत ही आसानी से नाबाद लौटते हुए नजर आते हैं. मैच फिनिश करना धोनी के लिए आम घटना है.
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 75.83 के औसत से 455 रन बनाये. इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक भी बनाये. जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीजन में 150.66 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे. जो उनके फॉर्म के बारें में बताता है.
धोनी ने आईपीएल के उस सीजन में कुल 9 नाबाद पारियां खेली थी. जिसके कारण इस सीजन में उनकी टीम ने खिताब अपने नाम किया था. महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में हर गेंदबाज के खिलाफ हर बनाते हुए नजर आ रहे थे. डेथ ओवरों में उनकी बल्लेबाजी शानदार थी.
2. हार्दिक पंड्या
तेज गेंदबाजी आलराउंडर हार्दिक पंड्या इस लिस्ट में नजर आ रहे हैं. फ़िलहाल हार्दिक लगातार बेहतर बल्लेबाज बनते जा रहे हैं. आईपीएल के दौरान उनका ग्रोथ नजर आ रहा था. अब वो अपनी टीम को मैच जीता कर नाबाद लौटने का प्रयास करते हैं.
हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2017 में मुंबई इंडियंस टीम के लिए 17 मैच खेले थे. जिसमे उन्होंने 35.71 के औसत से 250 रन बनाये थे. इस सीजन में हालाँकि उन्होंने अर्धशतक नहीं बनाया था. लेकिन हार्दिक पंड्या का स्ट्राइक रेट इस साल 156.25 का रहा था. जोकि बहुत ही शानदार रहा था.
पंड्या आईपीएल के इस सीजन में कुल 9 बार नाबाद लौटे थे. बतौर फिनिशर को कई मैच खत्म करके भी आ रहे थे. जिसके कारण हार्दिक पंड्या का कद बढ़ गया था. उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने उस सीजन में जीत भी दर्ज किया था. जो उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि भी रही थी.
1. महेंद्र सिंह धोनी
एक बार और इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी ने अपना नाम दर्ज कराया है. इस दिग्गज फिनिशर का नाम ही नंबर 1 पर नजर आने की सभी ने उम्मीद किया था. वो उम्मीद पर खरे भी उतरे हैं. महेंद्र सिंह आईपीएल इतिहास के सबसे सफल मैच फिनिशर अभी तक हैं.
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2014 में 16 मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे. जिसमें उन्होंने 74.20 के औसत से 371 रन बनाये थे. जिसमें मात्र एक अर्धशतक ही शामिल रहा था. इस बीच महेंद्र सिंह धोनी का स्ट्राइक रेट 148.40 का रहा था. जोकि अच्छा कहा जा सकता है.
धोनी ने आईपीएल 2014 में 10 नाबाद पारियां खेली थी. जो फ़िलहाल अब तक एक रिकॉर्ड भी रहा है. हालाँकि आईपीएल के उस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम को खिताब दिलाने में सफल नहीं रहे थे. फाइनल में उन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.