IPL: आईपीएल का आगामी सीजन अब से कुछ महीने बाद शुरू होने वाला है. इस सीजन के लिए नीलामी हाल ही में दुबई में आयोजित की गई. नीलामी में कई विदेशी खिलाड़ियों पर काफी ऊंची बोली लगी. फ्रेंचाइजियों ने विदेशी खिलाड़ियों पर खूब पैसा खर्च किया. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी पिछली नीलामियों में विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया गया. लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
वहीं, कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें पैसे तो कम मिले है. लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा है. ऐसे में आईये जानते हैं ऐसे 4 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें IPL 2024 में जरूरत से ज्यादा पैसे मिले हैं. वहीं उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में भी आपको बताएंगे, जो लगभग टीम को हर मैच जिताकर दे रहे हैं उन्हें सिर्फ लाखों की कीमत देकर फ्रेंचाजिया पल्ला झाड़ रही हैं.
ये हैं IPL के महंगे सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी
मालूम हो कि आईपीएल 2024 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल (IPL)के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. केकेआर ने उन्हें 24.25 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया. आपको बता दें कि उनके हमवतन पेट कमिंस भी दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें एसआरएच 20.50 करोड़ में शामिल किया गया . इन दोनों से पहले लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के सैम कुरेन और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन थे. पंजाब ने एसएएम को 18 करोड़ रुपये में खरीदा था. ग्रीन को मुंबई ने 17 करोड़ रुपये में शामिल किया. लेकिन इन चारों का प्रदर्शन इनकी कीमत के आसपास भी नहीं है.
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन
मिचेल स्टार्क और पेट कमिंस ने पिछले साल आईपीएल (IPL) नहीं खेला था. लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 27 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 34 विकेट लिए हैं. इसके अलावा कमिंस ने आईपीएल में 42 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 45 विकेट लिए हैं. सैम और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन की बात करें तो उनका प्रदर्शन भी बेकार रहा. करन की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने इस सीजन खेले 14 मैचों में सिर्फ 10 विकेट लिए थे और उनका इकॉनमी रेट 10.22 का रहा था,. वहीं, 2023 में ग्रीन का प्रदर्शन औसत रहा. ग्रीन ने 16 मैचों की 7 पारियों में 160 की बेजोड़ स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए.
इन भारतीय खिलाड़ियों को IPL में मिल रहे जरूरत से कहीं ज्यादा कम पैसे
वही आईपीएल (IPL) के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं का प्रदर्शन खराब था, तो दूसरी तरफ रिंकू सिंह, मोहित शर्मा, साई सुदर्शन और रजत पाटीदार लीग के सबसे कम कीमत वाले खिलाड़ी हैं लेकिन इनका प्रदर्शन बिल्कुल शानदार है. आपको बता दें कि रिंकू, मोहित और रजत की कीमत महज 50 लाख रुपये है. वही साई की कीमत 20 लाख रुपये है. लेकिन इन चारों का प्रदर्शन बेहतरीन है.
रिंकू ने इस सीजन 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.52 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए. मोहित ने 14 मैचों में 27 विकेट लिए और 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे।साई की बात करें तो उन्होंने अब तक 13 मैचों में 46.09 की औसत से 509 रन बनाए हैं. रजत के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 12 मैचों में 40.40 की औसत से 404 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : पान वाले के बेटे की अचानक चमकी किस्मत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिला मौका, विराट से ले चुका है पंगा