IPL 2022: सिर्फ अपने लिए बल्लेबाजी करते हैं ये 3 बल्लेबाज, इस सीजन में भी बल्ले से निकली सेल्फिश पारी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Top 3 Selfish Performances in IPL 2022

IPL 2022 अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है और अबतक हम की रोमांच मुकाबलों के गवाह बन चुके हैं।मौजूदा सीजन में अबतक 23 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी। इसको लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। क्योंकि हर टीम के खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए मैदान पर अपनी पूरी जान से खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

क्रिकेट के खेल में मैदान पर मौजूद टीम के 11 खिलाड़ियों का जीत में अहम योगदान देना जरूरी होता है। कई बार एक खिलाड़ी की गलती टीम के बाकी 10 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पानी फेर देती है। ऐसे में हर खिलाड़ी को सबसे पहले अपनी टीम का हित जहन में रखते हुए 100 प्रतिशत फील्ड पर देने की दरकार होती है। लेकिन इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो अपने निजी स्वार्थ और प्रदर्शन को टीम से ऊपर तवज्जो देते हैं। IPL 2022 में भी हमें 3 ऐसे खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं।

1. हार्दिक पाण्ड्या

IPL 2022 में नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) नीचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए लंबे-लंबे सिक्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। अपनी पिछली फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक ने ये कारनामा सैंकड़ों पर कर के दिखाया है।

लेकिन अब मौजूदा सीजन में कप्तानी के बोझ तले हार्दिक अपना स्वभावित खेल खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। जिस बल्लेबाज के स्ट्राइक पर मौजूद होने भर से ही विरोधी टीम के गेंदबाजों के पसीने से छूट जाते हैं, वो हार्दिक पाण्ड्या अब IPL 2022 में सेल्फिश तरीके से बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका एक उदाहरण इस सीजन के हैदराबाद बनाम गुजरात मुकाबले में देखने को मिला।

इस मैच के दौरान नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक ने शुरुआत तो ताबड़तोड़ अंदाज में कि लेकिन जैसे ही वे अपने अर्धशतक के करीब पहुंचे तो उनके स्ट्राइक रेट में भारी गिरावट देखी गई। पारी खत्म होते हार्दिक ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। मसलन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 119 का रह गया, उनकी इस पर के चलते टीम सिर्फ 162 रन बना पाई और गुजरात इस मैच को हार गई।

2. ईशान किशन

IPL 2022 ऑक्शन में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) की टीम मुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा सीजन किसी डरावने सपने की तरह गुजर रहा है। शुरुआती 5 मैच लगातार हारने वाली इस टीम का कोई भी खिलाड़ी अपनी जीत को एक जीत की दहलीज पर भी खड़ा करने मे नाकाम हो रहा है।

इस साल 15.25 करोड़ रुपये में खरीदे जाने वाले ईशान किशन भी टीम का बेड़ा पार लगाने की जगह टीम की मुश्किलें बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स कह खिलाफ पहले मैच को छोड़ दे तो हर मैच में ईशान किशन का फॉर्म और स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना हुआ है। भले ही ईशान किशन IPL 2022 में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 7वें पायदान पर हो।

लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 121 का है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि ईशान टीम से ज्यादा अपने रन बनाने की फिराक में नजर आ रहे हैं। इस बात की पुष्टि राजस्थान बनाम मुंबई वाले मुकाबले से भी की जा सकती है। जहां मुंबई 198 रनों का पीछा कर रही थी और ईशान सिर्फ 125 के स्ट्राइक रेट से अपना अर्धशतक बना कर आउट हो गए।

3. शुभमन गिल

Shubman Gill

IPL 2022  में अगर कोई टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहा है तो उसका नाम शुभमन गिल (Shubman Gill) है, कोलकाता के बाद गुजरात की टीम के साथ जुडने वाले शुभमन अपनी टीम के साथ एक नए अंदाज में बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। गिल ने अबतक इस सीजन में एक 88 और 96 रनों की पारी खेली है। लेकिन उनके खेल में भी स्वार्थ की झलक देखी जा रही है।

एक सलामी बल्लेबाज के तौर अपर शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट हमेशा से ही आलोचकों के निशाने पर रहता है। लेकिन IPL 2022 में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाकर दर्शाया की वो किसी भी गेयर में बल्लेबाजी करना जानते हैं। अबतक उन्होंने अपनी टीम को धाकड़ शुरुआत भी दिलाई है, लेकिन पंजाब के खिलाफ शतक के करीब पहुँचने के बाद शुभमन गिल ने धीमी गति से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था और अंत में मैच के अहं मोड़ पर अपना विकेट गंवा कर टीम को मुश्किल में धकेल दिया था।

हालांकि अंत की 2 गेंदों में 2 सिक्स लगाकर राहुल तेवातिया ने करिश्मा कर गुजरात को जीत दिलाई थी। लेकिन शुभमन गिल का अपने शतक के चक्कर में इस तरह बल्लेबाजी करना टीम को भारी पड़ सकता था।

hardik pandya ISHAN KISHAN shubman gill IPL 2022 Latest IPL 2022 news IPL 2022 latest News