पोंटिंग से लेकर वॉर्न तक....दुनिया के 10 बैड बॉयज़, जिनका विवादों से रहा लंबा नाता, आज भी वो किस्से फैंस नहीं भुला सके

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Top Ten Bad Boys in Cricket about in hindi

Top 10 Bad Boys: क्रिकेट को हमेशा से ही जेंटलमैन के नाम से जाना जाता रहा है. एक क्रिकेटर होने के नाते फैंस उन्हें अपने सिरआंखों पर बिठाकर रखते हैं. जितना लोग खेल को पसंद करते हैं उतना ही दीवाने प्लेयर्स के भी होते हैं. अपने पसंदीदा खिलाडियों को सपोर्ट करने के लिए फैंस हर तरीके से तैयार रहते हैं. खासकर युवा उनके नक्शेकदम पर भी चलने की पूरी कोशिश करते हैं.

इतना ही नहीं यूथ उन्हें अपना आइडल मानते हैं और उनकी तरह बनने के लिए हरमुमकिन कोशिश भी करते हैं. क्योंकि क्रिकेटर्स अपने शानदार प्रदर्शन के साथ ही पब्लिक फीगर भी बन जाते हैं जिनकी गतिविधियों से आम जनता पर भी असर पड़ता है.

ऐसे में स्टार खिलाड़ियों के लिए ना सिर्फ मैदान पर ही बल्कि उससे बाहर भी गलत गतिविधियों से दूर रहना पड़ता है. क्योंकि उनकी एक गलती आम लोगों पर किस तरह छाप छोड़ती है ये किसी से छिपा नहीं है. हालांकि ये सब जानते हुए भी क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसी सफल शख्सियतें रहीं जिन्होंने क्रिकेट में नाम कमाने के बाद भी अपने रवैये की वजह से जेंटलमैन खेल में बैड बॉयज (10 Bad Boys) के नाम से सुर्खियों में रहे.

जानिए क्रिकेट के वो 10 बैड बॉयज जिनका विवादों से रहा गहरा रिश्ता

10. डेविड बून (David Boon)

David Boon

Bad Boys: अपनी मूंछों को लेकर चर्चाओं में रहने वाला ये दिग्गज क्रिकेटर अस्सी और नब्बे के दशक में ऑस्ट्रेलियाई टीम का लिए एक सलामी बल्लेबाजी करता था. इन्होंने अपने करियर के दौरान कंगारू टीम के लिए बल्ले से जमकर रन बनाए. क्रिकेट करियर में भले ही इन्होंने जमकर नाम कमाया लेकिन, विवादों में इनका भी नाम रहा.

इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले डेविड बून फ्लाइट में बियर पीते हुए पकड़े गए थे. 1989 में एक सफल एशेज दौरे के बाद ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट में आते वक्त उन्होंने बियर की 52 कैंप पी ली थी. इस वाकया के बारे में आज भी सुनकर लोग चौंक जाते हैं.

9. इंजमाम-उल- हक (Inzamam-ul-Haq)

Inzamam-ul-Haq

Bad Boys: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक क्रिकेट पिच पर ‘सबसे तेज’ गति से न चल पाने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में पाक टीम को भले ही बुलंदियों पर पहुंचाया लेकिन, उनका भी विवादों से नाता रहा. साल 1997 में टोरंटो में कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ एक वनडे के दौरान अचानक से वो आक्रामक हो गए.

मैच के दौरान एक दर्शक ने इंजमाम को फैट पोटैटो (मोटा आलू) कहकर बुलाया था. दर्शक के इस कमेंट को सुनने के बाद इंजमाम इस कदर आग बबूला हो उठे थे कि वह प्रशंसक पर हमला करने के लिए भीड़ को नजरअंदाज करते हुए उसकी ओर बढ़ने लगे थे. एक तरह से छोटा दंगा हो गया. जिसके बाद लोग कहने कि उन्होंने आज तक पहले कभी बड़े भारी आदमी को इतनी तेज़ी से जाते नहीं देखा.

8. मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif)

Mohammad Asif

Bad Boys: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को भला कौन नहीं जानता, उनकी स्विंग गेंदबाजी से एक-एक बल्लेबाज परिचित है. लेकिन, विवादों के लिए भी वो अक्सर चर्चाओं में रहे. अपने करियर के दौरान वो कई बुरी चीजों की वजह से चर्चाओं में रहे. इस बीच उनकी एक दोस्ती ही अच्छी रही.

मोहम्मद आसिफ पर प्रतिबंधित ड्रग्स लेने का भी आरोप लग चुका है और साल 2010 में उनका नाम स्पॉट फिक्सिंग में भी शामिल रहा. नतीजतन, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान नो-बॉल करने के जुर्म में उन्हें 7 साल के लिए बैन कर दिया गया. इस दौरान उनका क्रिकेट करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया.

7. इयान बॉथम (Ian Botham)

Ian Botham

Bad Boys: इंटरनेशनल क्रिकेट में 528 विकेट का रिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम (Ian Botham) का करियर बेहद शानदार रहा. इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले के दम पर अपनी टीम को कई मैच जिताए लेकिन ये ऑलराउंडर कई विवादों का भी हिस्सा रहा. साल 1986 की बात है जब इयान बॉथम (Ian Botham) ने गांजा पीने की बात स्वीकार की थी. इसके लिए उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 2 महीने के लिए बैन कर दिया था.

इतना ही नहीं एक और विवाद में बॉथम का नाम सामने आया था. एशेज की वजह से अकसर ऑस्ट्रेलियाई और अंग्रेजा खिलाड़ियों के बीच तनातनी का माहौल रहता था. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल और बॉथम के बीच सबकुछ कभी ठीक नहीं रहा. साल 1976-77 में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी और इसी दौरान बॉथम और इयान चैपल के बीच बड़ा झगड़ा हुआ.

बॉथम ने चैपल को बार के अंदर मुक्का मारा और इसके बाद उनका पीछा भी किया. एक हफ्ते बाद बॉथम और चैपल की फिर लड़ाई हुई. बॉथम ने चैपल को कांच के गिलास से उनका चेहरा काटने की धमकी तक दे डाली. साल 2012 में ये दोनों दिग्गज एडिलेड मैदान के बाहर भी भिड़े थे और दोनों ने एक-दूसरे का गला पकड़ लिया था.

6. हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs)

herschelle gibbs

इस सूची में छठे नंबर पर अफ्रीकी क्रिकेटर हर्शल गिब्स का भी नाम आता है जिनका भी विवादों से अलग ही नाता रहा है. अपने क्रिकेट करियर के दौरान हर्शल को नस्लवाद के आरोपों का सामना करना पड़ा था. यूं तो उनसे कई विवाद जुड़े हैं लेकिन, 2001 की बात है जब वो अपनी टीम के साथ वेस्ट इंडीज के दौरे पर पहुंचे थे.

यहां ये दाएं हाथ का बल्लेबाज अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ समुद्र तट पर मारिजुआना का धूम्रपान करते हुए पकड़ा गया था. जिसके लिए उन पर जुर्माना भी ठोका गया था. इससे भी बड़ी एक कॉन्ट्रोवर्सी में उनका हाथ था. भारत में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 20 रन या उससे कम स्कोरिंग के बदले पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए से उन्होंने 15,000 $ स्वीकार किए थे.

5. सलमान बट्ट (Salman Butt)

Salman Butt

Bad Boys: इस सूची में 5वें नंबर पर पाकिस्तान का पूर्व कप्तान सलमान बट्ट का भी आता है. साल 2010 में उनका नाम फिक्सिंग में आया था. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान उन्होंने सट्टेबाज मजहर मजीद से पैसे लेकर स्पॉट फिक्सिंग की थी. इस काम में उनका साथ मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ ने भी दिया था.

पोल खुलने पर इन तीनों खिलाड़ियों को बैन कर दिया गया और साल 2011 में लंदन की अदालत ने सलमान बट को ढाई साल, मोहम्मद आसिफ को एक साल की सजा सुनाई थी. ये मामला लंबे समय तक विवादों में रहा था, जिसे आज भी फैंस नहीं भुला पाए हैं. इस मसले के बाद बट्ट का क्रिकेट करियर फिर कभी उड़ान नहीं भर सका.

4. शेन वार्न (Shane Warne)

Shane Warne

Bad Boys: ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न की बात हो और विवादों का जिक्र न हो ये संभव ही नहीं हो सकता है. वॉर्न जितना अपनी प्रतिभा के लिए सुर्खियों में रहे उतना ही वो अजीबोंगरीब कॉन्ट्रोवर्सी का भी हिस्सा रहे. इस दुनिया को वॉर्न अलविदा कह चुके हैं. लेकिन, उनसे जुड़े विवाद और किस्से अभी भी लोगों को याद हैं.

साल 2003 में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप की बात है जब मेडिकल टेस्ट के दौरान वार्न में ने ड्रग रिजल्ट पॉजिटिव दिया था. इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका से शाम होने से पहले ही घर के लिए वापस भेज दिया गया था. लेकिन, बाद में वह एक स्लिमिंग गोली निकली जोकि उनकी मां ने उन्हें दी थी.

इतना ही नहीं शेन वॉर्न के साथ एक विवाद में मार्क वॉ भी शामिल थे. इन दोनों खिलाड़ियों पर आरोप लगे थे कि उन्होंने बुकी को पिच और मौसम के बारे में जानकारी दी थी. इसका खुलासा बाद में दोनों खिलाड़ियों ने खुद करते हुए इस बात को माना भी था. उन्होंने कहा था कि साल 1994 में सिंगर कप के दौरान उन्होंने यह जानकारी बुकी को दी थी.

3. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)

Shoaib Akhtar

Bad Boys: तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम आता है जो अपने समय में तेज गति को लेकर तो चर्चा में रहते ही थे इसके साथ ही विवाद को लेकर भी सुर्खियों में आ ही जाते थे. महान खिलाड़ी होने के साथ अख्तर अपने रवैया और अनुशासनहीनता के लिए भी जाने जाते थे.

विश्व कप के चार महीने के बाद ही वह एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप में फंसे थे. इस मामले के एक साल बाद ही जिम्बाब्वे दौरे पर मेजबान के खिलाड़ियों में से एक के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद शोएब पर फिर से बैन लगा दिया गया था.

फरवरी 2006 में उन पर भारत में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में मोहम्मद आसिफ के साथ साथ अपने खेल प्रदर्शन को बढ़ाने के ड्रग्स लेने का आरोप लगाया गया था जिसकी वजह से इस गेंदबाज को दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था.

2. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)

Ricky Ponting

दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का आता है. जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज कराए. पोंटिंग जितना अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे उतना ही निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चाओं में रहे. साल 1998 का किस्सा भुला पाना मुश्किल है.

उस दौरान रिकी भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आए थे. दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जा रहा था और उसी दौरान की बात है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम से कुछ एक नाइट क्लब पहुंचे थे. क्लब में पोंटिंग इस कदर नशे में थे कि उनपर वहां कुछ महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया था. इस वजह से उन्हें सुरक्षा कर्मियों की ओर से क्लब के बाहर फेंक दिया गया था. इतना ही नहीं न्यू साउथ वेल्स में भी एक पब के बाहर वो एक अनजान शख्स के साथ एक बड़ी लड़ाई में शामिल रहे थे.

1. एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds)

andrew symonds

Bad Boys: इस लिस्ट में पहले और आखिरी नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही दिवंगत क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का नाम आता है, जिनका विवादों से पुराना नाता रहा. साइमंड्स ने अपने क्रिकेट करियर में जमकर नाम तो कमाया ही साथ ही वो विवादों का भी हिस्सा रहे. साइमंड्स शराब के बेहद शौकीन थे और ये बात किसी से छिपी नहीं है.

साल 2009 में हुए बड़े विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से इनका केंद्रीय अनुबंध वापस ले लिया गया था और टी-20 टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इन्हें घर वापस भेज दिया गया था. इसके पीछे की वजह भी बेहद दिलचस्प थी. एक तरफ टीम के सभी प्लेयर्स मीटिंग में थे और साइमंड्स मछली पकड़ने में बिजी थे. इसके अलावा एक और विवाद में उनका नाम सुर्खियों रहा.

भारत के खिलाफ सिडनी में नए साल की शुरूआत में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान एंड्रयू साइमंड्स पर भारत के खिलाडी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को 'बंदर' कहने का आरोप लगा था. इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और ये मामला क्रिकेट बोर्ड तक पहुंचा था.

salman butt Shane Warne Andrew Symonds Herschelle Gibbs