'वो किसी काम के नहीं हैं...', टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे में रवींद्र जडेजा की जगह! टीम से बाहर करने की उठी मांग

author-image
Nishant Kumar
New Update
tom moody raised question on ravindra jadeja place in team india at t20 world cup 2024

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अब तक चेन्नई के लिए खेलते हुए काफी ज्यादा निराश किया है. आईपीएल 2024 सीजन के अब तक 9 मैचों में सीएसके के लिए बल्लेबाजी करते उन्होंने महज 131.93 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 157 रन बनाए हैं.

इसके अलावा उन्होंने 9 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 46.80 की औसत से 5 विकेट लिए हैं. आंकड़ों से साफ पता चल रहा है कि आईपीएल में जडेजा असरदार साबित नहीं हुए हैं. यही कारण है कि हाल ही में एक दिग्गज खिलाड़ी ने उनके प्रदर्शन के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनके जगह पर सवाल उठाए हैं. आइए आपको बताते हैं कि दिग्गज ने क्या कहा?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Ravindra Jadeja की जगह पर सवालिया निशान

  • दरअसल, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं. आईपीएल में जडेजा के प्रदर्शन से मूडी बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे.
  • उनका मानना है कि वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अच्छे नहीं हैं.

"जडेजा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अच्छे नहीं"- टॉम मूडी

टॉम मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात इस बारे में बातचीत करते हुए कहा,

"मैं जडेजा (Ravindra Jadeja) को नहीं लूंगा क्योंकि मैं सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के स्पिन विकल्प की तलाश में हूं. वह देश के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के स्पिनर हैं. लेकिन मेरी प्लेइंग इलेवन में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी नहीं करेंगे. मुझे नहीं लगता कि वह विश्व कप में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए काफी अच्छे है. आपको सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए एक प्रभावशाली खिलाड़ी की जरूरत है."

इरफान पठान ने भी उठाए सवाल

  • सिर्फ टॉम मूडी ही नहीं बल्कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान भी रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) की जगह को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं.
  • इरफान पठान का मानना है कि जडेजा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सही नहीं हैं.
  • उन्होंने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को सातवें नंबर पर जडेजा की जगह एक प्रॉपर फिनिशर खिलाना चाहिए.

टीम इंडिया के पास Ravindra Jadeja के विकल्प के तौर पर हैं अक्षर पटेल

  • गौरतलब हो कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं.
  • ऐसे में अनुभव के आधार पर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में मौका जरूर मिलेगा.
  • प्लेइंग 11 की बात करें तो टीम इंडिया जडेजा की जगह अक्षर पटेल को भी आजमा सकती है.
  • क्योंकि अक्षर कि फॉर्म बेहद ही अद्भुत है. वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के साथ स्पिनर भी हैं, जो गेंदबाजी में गहराई ला सकते हैं. बशर्ते वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मौजूद हों.

 ये भी पढ़ें: ब्रायन लारा ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी भारतीय टीम, 9 साल से बाहर इस खिलाड़ी समेत मयंक यादव को मौका

team india ravindra jadeja tom moody T20 World Cup 2024