IND vs PAK मैच से पहले टॉम मूडी का दिखा भारतीय प्रेम, पाकिस्तान के खिलाफ कर दी ऐसी भविष्यवाणी

Published - 21 Oct 2022, 11:55 AM

Tom moody on IND vs PAK Clash 23rd October

Tom Moody: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अब बस 48 घंटे दूर है. ऐसे में फैंस में इस महामुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है. वह दोनों टीमों के बीच में होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर रविवार को भारत-पाक के बीच यह बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. जिससे पहले भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं टीम इंडिया के पेस अटैक को लेकर भी काफी चर्चा की जा रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी (Tom Moody) ने बताया कि आखिर पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट कैसा हो सकता है.

Tom Moody ने पाक के खिलाफ की भारतीय पेस अटैक की भविष्यवाणी

Tom Moody

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टॉम मूडी ने भारत-पाक के होने वाले रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद शमी को बैक किया है. साथ ही उन्होंने भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह का भी ज़िक्र किया. टॉम मूडी (Tom Moody) ने स्टार स्पोर्ट्स के लोकप्रिय शो "गेम प्लान" पर कहा कि,

"मैं शमी के साथ जाऊंगा. मैं बस उनके अनुभव के साथ जाऊंगा. जाहिर है भुवी (भुवनेशवर कुमार) और अर्शदीप सिंह पहले से दो गेंदबाज हैं. मुझे लगता है कि बड़े टूर्नामेंट में आपको बड़े खिलाड़ियों का समर्थन चाहिए. और वह एक बड़े खिलाड़ी हैं जिनके पास काफी अनुभव है. वह अपनी गेंदबाजी में कुछ हद तक छोटे हो सकते हैं, लेकिन प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने जो एक ओवर फेंका, वह दिखाता है कि मानसिक रूप से वे कितना लंबा रास्ता तय करके यहां पहुंचे हैं."

दोनों टीमों के लिहाज़ से होगा महत्वपूर्ण मुकाबला

Rohit Sharma-Babar Azam

आपको बता दें कि 23 अक्टूबर रविवार को टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज़ चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करेगी. वहीं पाकिस्तान का भी इस मेगा आईसीसी इवेंट में पहला मुकाबला होगा. ऐसे में दोनों टीमें इस बड़े टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी. जिसके चलते एक रोचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है.

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11:

बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), फखर ज़मान, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज़, शादाब खान, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी

Tagged:

IND vs PAK ind vs pak 2022 ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 tom moody