"करोड़ों में खरीदें जाते पाकिस्तानी" IPL में पाक खिलाड़ियों को खेलता देखना चाहता है भारतीय बल्लेबाज़, कहा-" वो दुनिया के सबसे बेहतरीन प्लेयर ..."

Published - 07 Jun 2023, 05:36 AM

"करोड़ों में खरीदें जाते पाकिस्तानी" IPL में पाक खिलाड़ियों को खेलता देखना चाहता है भारतीय बल्लेबाज़

IPL: आईपीएल का 16वां संस्करण हाल ही में समाप्त हुआ है । इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 की चैंपियन बनी। इसी के साथ चेन्नई आईपीएल में पांचवीं बार खिताब जीतने में सफल रही। आईपीएल के इस सीजन में कई विदेशी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल में पाकिस्तान को छोड़कर सभी देश क्रिकेट खेलते हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के आईपीएल में खेलने पर बयान दिया है।

संजय मांजरेकर ने हारिस रऊफ को बेहतरीन गेंदबाज बताया

Sanjay Manjrekar

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। यही एकमात्र सीजन था, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। लेकिन 2008 के बाद अगले 15 सीजन तक राजनीतिक मतभेदों के चलते पाकिस्तानी क्रिकेटरों को दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग मानी जाने वाली आईपीएल में खेलने की इजाजत नहीं है. इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, 'हरिस रऊफ सर्वश्रेष्ठ डेथ गेंदबाजों में से एक है। मैं पाकिस्तान के बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों पर ध्यान देता हूं, लेकिन फखर जमान का चयन दिलचस्प होता। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान किसी भी टीम में एंकर की भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'कई बार जब बाबर और रिजवान एक साथ बल्लेबाजी करते हैं तो मुझे थोड़ी चिंता होने लगती है।

टॉम मूडी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का फेवरेट खिलाड़ी भी बताया

tom moody

इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी का भी मानना है कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं तो हर कोई उन्हें चाहेगा। टॉम मूडी का मानना है कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी किसी भी टीम के लिए नंबर 1 पसंद होंगे। शाहीन फिलहाल टी20 ब्लास्ट 2023 में नॉटिंघमशायर के लिए खेल रहे हैं। मूडी ने कहा कि कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शादाब खान आईपीएल के पसंदीदा खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं।

टॉम मूडी ने आगे कहा, 'शाहीन अफरीदी, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शादाब खान। पाकिस्तान के पास इस फॉर्मेट में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। शाहीन नंबर वन खिलाड़ी हो सकते हैं और उनके लिए काफी क्रेज देखा जा सकता है.

इन खिलाड़ियों ने लिया है IPL में हिस्सा

गौरतलब हो कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल के पहले सीजन में खेले थे। कामरान अकमल, यूनुस खान और सोहेल तनवीर उस समय राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे, इसके अलावा शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज, सलमान बट और शोएब अख्तर और अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर भी उस सीजन में खेले थे। लेकिन पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने 2009 से आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है.

ये भी पढ़ें: WTC फाइनल ने सुनील गावस्कर ने चुनी भारत की खूंखार प्लेइंग-XI, ऑस्ट्रेलिया का बचना नामुमकिन

Tagged:

babar azam ipl Shaheen Afridi Mohammad Rizwan IPL 2023 tom moody sanjay manjrekar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.