भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.इस मैच में टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड की टीम 108 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत ने यह मुकाबला आसानी से 8 विकेट शेष रहते जीत लिया. वहीं इस मैच मिली जीत के बाद टीम इंडिया ने इस सीरीज पर 2-0 से अजय बढ़त बना ली है. जबकि मैच के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम (Tom Latham) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Tom Latham ने शर्मनाक प्रदर्शन पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन दूसरे मुकाबले में काफी साधारण देखने को मिला. ग्लेन फिलिप्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा पारी नहीं कर पाया. यहीं कारण रहा कि पूरी टीम 108 रनों पर सिमेट गई. वहीं मैच मिली करारी हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम (Tom Latham) ने खराब प्रदर्शन पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पिच पर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा,
''हमारी बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं रही. भारत ने लंबे समय तक सही टप्पे पर गेंदबाज़ी की. यह वैसा दिन था जब कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं गया. पिच पर टेनिस बॉल वाला उछाल था और गेंदबाज़ों के लिए मदद थी.''
टॉम लेथम (Tom Latham) ने आगे कहा,
''दुर्भाग्य से हम शुरुआत में साझेदारी नहीं बना पाए. जब आप कम स्कोर पर पांच विकेट गंवा देते हैं तब रन बनाना आसान नहीं होता है. हर मैच में आप अच्छा करना चाहते हैं. पिछले मैच और आज की पिच में बहुत अंतर था. हम अगले मैच में अच्छा करना चाहेंगे.''
भारतीय गेंदबाजी के सामने फुस्स हुए कीवी बल्लेबाज
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम (IND vs NZ) की गेंदबाजी कमाल की नजर आई. भारतीय गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली.
रोहित शर्मा ने आज 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. इन सब गेंदबाजों ने विकेट लेते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों कड़ा इम्तिहान लिया और पूरी टीम को 108 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
सिराज और शमी ने शुरूआत में शानदार गेंदबादजी करते हुए न्यूज़ीलैंड को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है. शमी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. जबकि हार्दिक और सुंदर के हिस्से में 2-2 विकेट आए. वहीं ठाकुर और सिराज को 1-1 विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा.