''हम जीत सकते थे लेकिन...", भारत के खिलाफ 3-0 से हारने पर तिलमिलाए टॉम लेथम, बल्लेबाजों पर मढ़ दिया सारा दोष

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs NZ - Tom Latham Post 3rd ODI

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की सीरीज आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला गया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 386 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जिसमें मेहमान टीम 295 रन ही बना सकी. जिसके चलते भारत ने यह मुकाबला 90 रनों से अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम (Tom Latham) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Tom Latham ने सीरीज हारने के बाद दिया बड़ा बयान

Tom Latham Tom Latham

भारत के खिलाफ खेली 3 वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम एक भी एक भी मैच नहीं जीत पाई और 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना कर पड़ गया. वहीं तीसरे मुकाबले में भी कीवी बल्लेबाजों मे पुरी तरह से निराश किया. वहीं गेंदबाजों को भी काफी मार पड़ी. जिस पर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम (Tom Latham) ने अपने बल्लेबाजों पर निशाना साधते हुए कहा,

''मुझे लगता है कि गेंद से शुरुआत अच्छी नहीं रही. शानदार साझेदारी रही लेकिन हमने भारत को 380 पर वापस खींच लिया. लक्ष्य का पीछा करने में हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन हमने बहुत से विकेट खो दिए.

कप्तान टॉम लेथम (Tom Latham) ने आगे कहा,

वर्ल्ड कप से पहले यह हमारा आखिरी अनुभव है, इसलिए हमें एक आइडिया आया है. हम गहराई बनाना चाहते थे और यह सभी के लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा है. जितना अधिक आप इन स्थितियों में होते हैं, उतना ही अधिक आप सीखते हैं.''

तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रनों से मिली हार

Shardul Thakur Shardul Thakur

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की शुरूआत कोई खास नहीं रही . क्योंकि पांड्या के पहले ओवर में फिन ऐलन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. लेकिन दूसरे विकेट लिए 100 रनों से ऊपर की साझेदारी हुई. डेवोन कॉन्वे ने भी अच्छी बल्लेबाजी की 138 रनों की शानदार पारी खेली.लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके.

वहीं कप्तान टॉम लेथम (Tom Latham) की बात करें तो वह भी बिना खाता खोले ही शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए, जबकि Henry Nicholls इस मैच में 42 रनों सर्वाधिक पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज 30 आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया.

यह भी पढ़े: “अपने बाप से कुछ सीखो पाकिस्तानियों”, न्यूज़ीलैंड का क्लीनस्वीप कर ODI का बादशाह बना भारत, तो फैंस ने पाक टीम का उड़ाया मजाक

tom latham IND vs NZ Henry Nicholls IND vs NZ 3rd ODI