"सुंदर को खेलना बहुत मुश्किल", MOM बने Tom Latham ने वाशिंगटन को लेकर दे डाला बड़ा बयान, कह दी ऐसी बात∼
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम (Tom Latham) के आतिशी पारी के दम पर न्यूज़ीलैंड टीम ने भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कड़ी शिकस्त दी। ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते टीम इंडिया ने 307 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। जिसके जवाब में मेजबान टीम ने कप्तान केन विलियमसन और टॉम की तूफ़ानी साझेदारी की बदौलत इस पहाड़नुमा लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। वहीं 30 वर्षीय टॉम को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया।
Tom Latham ने हासिल किया प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
टॉम लैथम (Tom Latham) ने अपनी ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलकर उन्होंने ना सिर्फ टीम को जित दिलाई बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता। इस सम्मान के मिलने के बाद उन्होंने मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,
"यह उन दिनों में से एक था जब सारी चीजें आपके पक्ष में हो रही होती है। केन के साथ साझेदारी की और बहुत मज़ा आया। बस गेंदबाजों की गेंद का जवाब दिया और इसका हमें फायदा हुआ। हमने अपनी बल्लेबाजी मजबूत रखी और समझने की कोशिश की कि गेंदबाज किस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं। हम अंतराल खोजने में सफल रहे। हमारी तैयारियां बिल्कुल सही रही और आज गेंद को हिट करने में सक्षम थे। सुंदर को कुछ टर्न मिल रहा था, उनके खिलाफ खेलना थोड़ा मुश्किल लग रहा था। यह एक छोटा मैदान है और हम अंत में इसका फायदा उठा सकते हैं।"
Tom Latham-Kane Williamson के बीच हुई आतिशी साझेदारी
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में केन विलियमसन और टॉम लैथम के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 307 रन का टारगेट दिया। दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी मेजबान टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। टीम के सलामी बल्लेबाजों का बल्ला बिल्कुल ही खामोश रहा। हालांकि केन और टॉम ने मोर्चा संभालते हुए 221 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। इसके अलावा केन ने 94* रन और टॉम ने 145* रन की पारी खेली।