VIDEO: टॉम लैथम के शॉट ने स्टेडियम में बैठे लोगों के बीच मचाई अफरा-तफरी, नजारा देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IRE vs NZ 2022

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) आयरलैंड के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में शानदार कप्तानी करते हुए नजर आए. उन्होंने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने जीत के लिए 361 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 9 विकेट पर 359 रन ही बना सकी और आयरलैंड को इस मुकाबले को महज 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.

Tom Latham के शॉट से घायल होने से बाल-बाल बचे दर्शक

https://www.instagram.com/reel/CgDQ55rlCf0/?utm_source=ig_web_copy_link

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने तीसरे और आखिरी मुकाबले में 26 गेंदों में 30 रनों का पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. टॉम लैथम ने भले ही अपनी पारी में एक छ्क्का मारा हो, लेकिन उनके इस सिक्स ने आयरिश फैंस के दिलों में डर बैठा दिया..

वीडियो में देखा जा सकता है कि टॉम लैथम ने जिस तरह से शॉट खेला. उससे दर्शकों को चोट भी आ सकती थी खैर ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला. बता दें कि यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 19वें ओवर में देखने को मिली.

आयरलैंड के मैकब्राइन गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने टॉम लैथम (Tom Latham) बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने मैकब्राइन की गेंद पर आगे निकलकर बड़ा प्रहार करते हुए लॉग-ऑन की तरफ छक्का लगाया. उनके इस शॉट्स के साथ गेंद सीधा बॉउंड्री के बाहर जा गिरी और मैदान में बैठे दर्शकों के बीच अफरा तफरी मच गई.

हालांकि टॉम लैथम (Tom Latham) के इस शॉट्स के किसी फैंस के चोट नहीं आई, लेकिन गेंद जिस स्पीड के साथ मैदान के कैबिन में जाकर लगी थी. जिसके बाद कैबिन का शीशा भी चटक गया. इसके बाद इस पूरे मामले की घटना कैमरे में कैद हो गई.

आयरलैंड को तीनों वनडे में मिली करारी हार

IRE vs NZ IRE vs NZ 3rd ODI

न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. जिसमें आयरलैंड की टीम कीवी खिलाड़ियों का डट कर सामना किया. आयरलैंड की टीम न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आई, लेकिन सीरीज का एक भी मुकाबला जीत नहीं सकी. जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में आयरलैंड का 3-0 से सूफड़ा साफ करने में कामयाब रही. वहीं आयरलैंड के पास तीसरे मुकाबले में क्लीन स्वीप से बचने का चांस था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.

tom latham