Tom Kohler: अबू धाबी T10 लीग का आगाज़ हो चुका है. जिसमें पूरे विश्व के ताबड़तोड़ क्रिकेटर भाग ले रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज ऑलराउंडर सुरेश रैना भी डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे हैं.
हालांकि डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेलने वाले ताबड़तोड़ इंग्लिश बल्लेबाज़ टॉम कोहलर (Tom Kohler) ने अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी से हाल ही में महफ़िल लूट ली. उनकी ताबड़तोड़ पारी ने कोहराम मचा दिया. उन्होंने T10 अबू धाबी लीग में गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. जिसकी एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही है.
Tom Kohler ने 33 गेंदों में बनाए 82* रन
आपको बता दें कि इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ टॉम कोहलर ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए दिल्ली बुल्स के खिलाफ एक आतिशी पारी खेलकर महफ़िल लूट ली. कोहलर ने महज़ 33 गेंदों में ही 82 रन जड़ डाले.
इतना ही नहीं बल्कि टॉम (Tom Kohler) अंत तक नाबाद भी रहे. उन्होंने अपनी 82 रन की विस्फोटक पारी में 250 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. वहीं उनके इन शानदार शॉट्स की वीडियो T10 अबू धाबी लीग ने ट्विटर के अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर भी की है. 13 सेकंड की इस वीडियो में टॉम द्वारा लगाए गए ज़बरदस्त शॉट्स की झलकियां पेश की गई हैं.
It was raining sixes at the Zayed Cricket Stadium tonight ☔️💥
— T10 Global (@T10League) November 27, 2022
Tom Kohler-Cadmore's 8️⃣2️⃣ came off just 3️⃣3️⃣ balls… 🤯#AbuDhabiT10 #InAbuDhabi #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/YUvNxTP8Sh
टॉम कोहलकर की पारी ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को जिताया मैच
The streak continues against @DelhiBullsT10 🔥
— T10 Global (@T10League) November 27, 2022
Another win for @TeamDGladiators has taken them back to top spot ⬆️💪#AbuDhabiT10 #InAbuDhabi #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/Gnaz3ce3Sy
टॉम कोहलकर की नाबाद 82 रन की पारी की बदौलत डेक्कन ग्लैडिएटर्स पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाने में सफल रही. उन्होंने दिल्ली बुल्स के सामने 141 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा. जिसको दिल्ली हासिल करने से 18 रन से चूक गई.
दिल्ली बुल्स ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए और 18 रन से मुकाबला गंवा दिया. हालांकि टिम डेविड ने दिल्ली की ओर से सबसे ज़्यादा 48 रन बनाए.