वो आया, खेला और महफ़िल लूट कर चला गया, इस बल्लेबाज ने 33 गेंदों में हिला दिया आबू-धाबी, वायरल हुआ VIDEO

Published - 28 Nov 2022, 12:31 PM

वो आया, खेला और महफ़िल लूट कर चला गया, इस बल्लेबाज ने 33 गेंदों में हिला दिया आबू-धाबी, वायरल हुआ VID...

Tom Kohler: अबू धाबी T10 लीग का आगाज़ हो चुका है. जिसमें पूरे विश्व के ताबड़तोड़ क्रिकेटर भाग ले रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज ऑलराउंडर सुरेश रैना भी डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे हैं.

हालांकि डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेलने वाले ताबड़तोड़ इंग्लिश बल्लेबाज़ टॉम कोहलर (Tom Kohler) ने अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी से हाल ही में महफ़िल लूट ली. उनकी ताबड़तोड़ पारी ने कोहराम मचा दिया. उन्होंने T10 अबू धाबी लीग में गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. जिसकी एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही है.

Tom Kohler ने 33 गेंदों में बनाए 82* रन

Tom Kohler

आपको बता दें कि इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ टॉम कोहलर ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए दिल्ली बुल्स के खिलाफ एक आतिशी पारी खेलकर महफ़िल लूट ली. कोहलर ने महज़ 33 गेंदों में ही 82 रन जड़ डाले.

इतना ही नहीं बल्कि टॉम (Tom Kohler) अंत तक नाबाद भी रहे. उन्होंने अपनी 82 रन की विस्फोटक पारी में 250 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. वहीं उनके इन शानदार शॉट्स की वीडियो T10 अबू धाबी लीग ने ट्विटर के अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर भी की है. 13 सेकंड की इस वीडियो में टॉम द्वारा लगाए गए ज़बरदस्त शॉट्स की झलकियां पेश की गई हैं.

टॉम कोहलकर की पारी ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को जिताया मैच

टॉम कोहलकर की नाबाद 82 रन की पारी की बदौलत डेक्कन ग्लैडिएटर्स पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाने में सफल रही. उन्होंने दिल्ली बुल्स के सामने 141 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा. जिसको दिल्ली हासिल करने से 18 रन से चूक गई.

दिल्ली बुल्स ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए और 18 रन से मुकाबला गंवा दिया. हालांकि टिम डेविड ने दिल्ली की ओर से सबसे ज़्यादा 48 रन बनाए.

यह भी पढ़े: विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022 में अभिषेक शर्मा ने मचाया कोहराम, शतक जड़कर सनराइजर्स हैदराबाद के फैसले को किया सही साबित

Tagged:

Deccan Gladiators
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.