इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने अचानक एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जिससे उनके फैंस को बहुत निराशा होने वाली है। मौजूदा समय में इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जो की फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने धमाकेदार वापसी कर खलबली मचा दी है। तो वहीं इस बीच इंग्लिश टीम को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ने अचानक से क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है।
इस ऑल राउंडर ने छोड़ा टेस्ट क्रिकेट
ऑलराउंडर टॉम करन (Tom Curran) ने इस ब्रेक के पीछे खास वजह भी बताई है। 27 साल के इस तेज गेंदबाज ने बताया कि वे अपने शरीर और खुद की मेंटल हेल्थ से जूझ रहे हैं। जिसके कारण उन्होंने ये अब यह निर्णय लिया है। बता दें टॉम करन (Tom Curran) कमर की चोट के कारण पहले भी तकरीबन 7 महीने तक हर प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे थे।
करन ने इस दौरान कहा कि अब वह इस फॉर्मेट में तभी लौट पाएंगे, जब उनको महसूस होगा कि वह इसके लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। टॉम ने कहा कि वह सरे काउंटी टीम के लिए भी अब नहीं खेलेंगे। टॉम ने कहा कि "सरे टीम और उनके फैंस के लिए यह बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। लेकिन, मैं सरे के डायरेक्टर का सहयोग और मेरे फैसले को समझने के लिए बहुत शुक्रगुजार भी हूं। टॉम ने कहा कि यह मेरी होम टीम भी है, मैं यह उम्मीद करता हूं कि टीम मेरे इस फैसले को समझेगी।
हाल ही में की थी वापसी
बता दें कि ऑलराउंडर टॉम कुर्रन (Tom Curran) ने हाल ही में सरे के लिए T20 ब्लास्ट में टीम में वापसी की थी। इसके अलावा टॉम कुर्रन ने नॉर्थम्प्टनशर के खिलाफ भी अपना सबसे पहला फर्स्ट क्लास शतक भी जड़ा था। हालाँकि इस साल 2023 में ये जबरदस्त खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) नहीं खेलेगा।
टॉम कुर्रन का करियर
गौरतलब है कि टॉम कुर्रन (Tom Curran) ने इंग्लैंड के लिए मात्र दो टेस्ट मैच खेले हैं। करन ने दिसंबर 2017 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू भी किया था। दो टेस्ट मैच में टॉम कुर्रन ने मात्र 66 रन बनाए और केवल दो विकेट हासिल कर पाए। कुर्रन ने इंग्लैंड की टीम के लिए कुल 28 वनडे और 30 टी-20 मैच खेले है। टॉम दुबई में इंटरनेशनल लीग टी-20 में डिजर्ट वाइपर्स का भी हिस्सा हैं। इस सीरीज के समाप्त होने के बाद टॉप वे पाकिस्तान जाएंगे। जहां पर वह पाकिस्तान सुपरलीग में भी हिस्सा लेने वाले हैं।