VIDEO: सैम करन के भाई ने पाकिस्तानी लीग में मचाई तबाही, अपनी स्पीड से स्टंप के कर दिए 2 टुकड़े, अफरीदी भी रह गए हक्के-बक्के

Published - 28 Feb 2023, 07:29 AM | Updated - 24 Jul 2025, 06:05 AM

VIDEO: सैम करन के भाई ने पाकिस्तानी लीग में मचाई तबाही, अपनी स्पीड से स्टंप के कर दिए 2 टुकड़े, अफरीद...

पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL 2023) का रोमांच चरम पर है, इसी कड़ी में बीते सोमवार यानी 28 फरवरी को लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच कांटे की जंग देखने को मिली। इस मैच में इग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज और सैम करन के बड़ भाई टॉम करन (Tom Curran) ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजो की धज्जियां उड़ा कर रख दी। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह पाक टीम के सलामी बल्लेबाज फख़र को आउट कर रहे है। उनकी इस गेंद खेल जगत में सनसनी मचा कर रख दी है। इसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

Tom Curran ने बिखेरी गिल्लियां

Tom Curran Profile - Cricket Player England | Stats, Records, Video

सोमवार 17 फरवरी को लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच जबरदस्त मैच खेला गया। इस मैच में शाहीन अफरीदी की टीम ने कमाल की जीत दर्ज की। यह जीत 10 या 20 रनों की नहीं बल्कि 110 रनों के बड़े अंतर से मिली। इसी कड़ी में टॉम करन (Tom Curran) एक इन स्विंग गेंद ने खेल जगत में सनसनी मचा दी है। दरअसल, पहली पारी के 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर लाहौर के सलामी बल्लेबाज क्लीन बोल्ड़ होकर पवेलियन लौटे।

हैरानी की बात यह है कि टॉम करन की यह गेंद फख़र जमान को बिल्कुल भी समझ नहीं आई और सीधे गिल्लियों में जा लगी। उनकी यह गेंद इतनी तेज थी कि गिल्ली के दो टूकड़े हो गए। वहीं गिल्ली टूटने की खुशी में विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान खुद को जश्न मनाने से नहीं रोक पाए और खुशी के मारे वह सीधे करन के पास गले लगने पहुंच गए।

Tom Curran की शानदार गेंदबाजी

Tom Curran | IPL 2023: 5 Players Mumbai Indians Can Pick to Replace Jasprit Bumrah | Cricket Photo Gallery | India.com Photogallery

टॉम करन (Tom Curran) ने लाहौर के खिलाफ मुकाबले में बेहद शानदार गेंदबाजी की। लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलान में नाकाम साबित रहे। इस्लामाबाद की टीम को 110 रनों की भारी शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि, तेज गेंदबाज टॉम करने ने अपनी घतक गेंदबाजी से विपक्षी टीम के ऊपर लगाम लगा कर रखी हुई थी। रनों पर अंकुश लगाते हुए उन्होंने 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 8.50 की इकॉनोमी रेट से 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़े: IND vs AUS: इंदौर टेस्ट से पहले बढ़ी स्टीव स्मिथ की चिंता, साथी खिलाड़ियों की इस हरकत ने बढ़ाई परेशानी

Tagged:

Pakistan Super League 2023 Tom Curran Fakhar Zaman