"अब तो हमें घर पर ही थप्पड़ पड़ने लगे हैं", कीवी खिलाड़ी ने पाकिस्तान बल्लेबाज को जड़ा झन्नाटेदार थप्पड़, तो पाक फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

Published - 30 Dec 2022, 10:49 AM

"अब तो हमें घर पर ही थप्पड़ पड़ने लगे हैं", कीवी खिलाड़ी ने पाकिस्तान बल्लेबाज को जड़ा झन्नाटेदार थप्...

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। सीरीज का पहला मुकाबला कराची के कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं, इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान टीम के कप्तान इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसको देखकर पाक टीम के फैंस काफी भड़क गए। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कीवी टीम के विकेटकीपर का हाथ इमाम के हेलमेट पर लगता हुआ नजर आ रहा है। इसी वीडियो को देखने के बाद पाकिस्तानी फैंस का पारा चढ़ गया।

Imam-ul-Haq को कीवी विकेटकीपर ने मारा थप्पड़!

Babar Azam- Imam-ul-Haq

न्यूज़ीलैंड टीम इस समय दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर गई हुई है। इस सीरीज का पहला मुकाबला कराची में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने ऑलआउट होकर 438 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 612 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इसके बाद पाकिस्तान टीम की दूसरी पारी की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही।

इसी बीच सोशल मीडिया पर इमाम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में कीवी विकेटकीपर का हाथ इमाम (Imam-ul-Haq) के हेलमेट में लगते हुए नजर आ रहा है। हालांकि साफ तौर पर ये नहीं पता चल पाया है कि कीवी विकेटकीपर ने जानबूझकर इमाम के हाथ मारा है या फिर गलती से लग गया है। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद पाकिस्तानी फैंस भड़क गए हैं। वहीं, कुछ फैंस का मानना है कि उन्होंने इमाम को जानकर थप्पड़ मारा है।

Imam-ul-Haq के वायरल वीडियो को देख पाकिस्तानी फैंस का फूटा गुस्सा

https://twitter.com/zarnnj/status/1608472375133179904

https://twitter.com/maihonPAKISTANI/status/1608492545964920832

https://twitter.com/jatt_speak/status/1608495134089543680

https://twitter.com/ShymaSaleem/status/1608528733748727810

https://twitter.com/Bilalzz0122/status/1608623053759729664

Tagged:

Pakistan Cricket Team babar azam New Zealand cricket team PAK vs NZ Imam Ul Haq
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर