VIDEO: मिनी IPL 2024 में दिखा असली सुपरमैन, 12 फीट हवा में छलांग लगाकर पकड़ी हैरतअंगेज कैच, नजारा देख सदमे में दर्शक

Published - 14 Jan 2024, 05:03 AM

tom abell fielded brilliantly in sa20 mini ipl 2024 video went viral

IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज़ होने में अब महज चंद महीनों का समय बचा है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. आगामी आईपीएल सीज़न का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए सुर्खियां बिखरेंगे. हालांकि आईपीएल 2024 से पहले मिनी आईपीएल का खुमार इन दिनों बढ़-चढ़ कर बोल रहा है, जिसमें आए दिन रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. बीते 13 जनवरी को मिनी आईपीएल में एक खिलाड़ी ने हवा में उछलकर शानदार फील्डिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

IPL 2024 से पहले इस लीग में कमाल

दरअसल आईपीएल 2024 से पहले साउथ अफ्रिका टी-20 लीग (SA20) का आगाज़ हो चुका हैं, जिस्में दुनिया भर के स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 13 जनवरी को इस लीग में डरबन सुपर जायंट्स और सनराइजर्स इस्टर्न केपटाउन के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में केपटाउन की ओर से हिस्सा ले रहे टॉब एबेल ने शानदार फील्डिंग का मुज़ायरा पेश किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि टॉम, फाइन लेग की दिशा में फील्डिंग कर रहे हैं. इस दौरन वे हवा में जंप मारकर अपनी टीम के लिए 6 रन बचाते हैं. टॉम की इस शानदार फील्डिग के बात कंमेटेटर भी हैरत में नज़र आए. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो -

अहम पारी का दिया योगदान

दरअसल इस मैच में टॉम एबेल ने फील्डिंग के साथ-साथ अपनी बल्लेबाज़ी से भी खासा प्रभावित किया है. उन्होंने अपनी टीम केपटाउन की ओर से अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 36 गेंद की मदद से 65 रन बनाए, जिसमें 7 चौके के अलावा 2 छक्के शामिल थे. अपनी पारी में उन्होंने 18.56 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए समां बांध दिया. हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

डरबन सुपर जायंट्स ने जीता मुकाबला

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डरबन सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 225 रन बनाए थे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन जेजे स्मट्स ने बनाए. उन्होंने 38 गेंद में 75 रन बनाए. वहीं 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केपटाउन 190 रन ही बना सकी. टीम की ओर से टॉम ऐबल के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 55 रनों का योगदान दिया था.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! एक साथ 7 विकेटकीपर को मिला चांस, फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान

यह भी पढ़ें: ‘वो मेरे लिए भगवान हैं….’ रोहित-कोहली या द्रविड़ को नहीं बल्कि इस दिग्गज को दिया रिंकू सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय