दूसरा टेस्ट जीतने के लिए हर हाल में इस खिलाड़ी को प्लेइंग-XI से करना होगा बाहर, अगर रोहित शर्मा ने नहीं किया ऐसा, तो हार पक्की

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
to win the second test rohit sharma can drop shubman gill from the playing xi in sa vs ind

बुधवार से दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। 3 जनवरी से केप टाउन के मैदान पर दोनों टीम आमने-सामने होगी। पहला मैच गंवा देने के बाद टीम इंडिया के लिए यह भिड़ंत काफी महत्वपूर्ण होगा। इसके लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर चुकी है। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि दूसरे मुकाबले में एक ऐसे खिलाड़ी को ड्रॉप किया जा सकता है, जिसने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को दीवाना बनाया है।

SA vs IND: दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप हो सकता है यह खिलाड़ी

SA vs IND

सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम (SA vs IND) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था। इसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी को मुंह की खानी पड़ी थी। प्रोटियाज़ टीम ने भारत को कड़ी शिकस्त देकर 32 रन और एक पारी से मैच पर कब्जा किया था। इसके बाद अब टीम इंडिया दूसरे मैच को जीतकर इस हार का जवाब देना चाहेगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं, जिसके चलते युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma ले सकते हैं कड़ा फैसला 

rohit sharma

शुबमन गिल टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाने का दावेदार माना जाता है। बहुत ही कम समय में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम कमा लिया है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

इस प्रारूप में भले ही वह दो शतक जड़ चुके हैं, पर उनके टेस्ट में आंकड़ा वाइट बॉल जितना चमकदार नहीं है।  इसलिए कहा जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं।

ऐसा रहा पिछली 10 पारियों में प्रदर्शन

अगर उनके टेस्ट क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 19 मुकाबलों की 35 पारियों में उन्होंने 994 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 31.06 की औसत से रन जड़े हैं। हालांकि, टेस्ट की पिछली दस पारियों में उन्होंने महज 258 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक ही शतक निकला। यह सेंचुरी उन्होंने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाई थी। इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma shubman gill sa vs ind SA vs IND 2023