IND vs SL: तीसरे ODI जीतने के लिए रोहित-गंभीर इस खिलाड़ी को देंगे प्लेइंग-XI में एंट्री, साबित होगा X-फैक्टर

Published - 06 Aug 2024, 10:25 AM

IND vs SL

बुधवार को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो मैच काफी रोमांचक रहे हैं। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। लेकिन इस दौरान टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम काफी कमजोर रहा है। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सभी खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं। इसके चलते टीम को दूसरे मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

वहीं, अब अगर भारत तीसरा मुकाबला भी गंवा देती है तो उसके हाथों से IND vs SL वनडे सीरीज निकल जाएगी। इसलिए इस भिड़ंत को जीतने के लिए रोहित शर्मा और गौतम गंभीर एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे। इसी वजह से एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिल सकती है, जो भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है।

IND vs SL: इस खिलाड़ी की गौतम-रोहित करवाएंगे टीम में एंट्री

  • भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते टीम ने 32 रन से मैच गंवाया।
  • रोहित शर्मा के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला और 208 रन के स्कोर पर ही टीम ढेर हो गई। हिटमैन का विकेट गिर जाने के बाद भारत की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखेर गई।
  • इसकी वजह से अब रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए तीसरा वनडे मैच जीतना काफी अहम हो गया है। यदि टीम यह भिड़ंत गंवा देती है तो उसको सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ेगी।

इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता

  • लिहाजा, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर तीसरे वनडे के लिए मजबूत प्लेइंग इलेवन तैयार करने की कोशिश करेगी। इसके चलते 22 वर्षीय युवा ऑलराउंडर की टीम में एंट्री हो सकती है।
  • यह खिलाड़ी भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है। यह खिलाड़ी बेहतरीन बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी करने की क्षमता रखता है।
  • हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि रियान पराग है। उन्हें शुरुआती दो मैच में ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन अब श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ टीम की खराब हालत के बाद उन्हें प्लेइंग में मौका मिल सकता है।

IND vs SL: गेंदबाजी में भी मचा सकता है धमाल

  • कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवम दुबे को बाहर कर रियान पराग को टीम में शामिल किया जाएगा। उनके अब तक के प्रदर्शन ने सभी को बहुत निराश किया है।
  • दरअसल, IND vs SL वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले भी कोलंबो में ही खेले गए हैं, जिसमें स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला है। ऐसे में रियान पराग की टीम में मौजूदगी भारत के गेंदबाजी विभाग को मजबूती प्रदान कर सकती है।
  • वह टीम के लिए अतिरिक्त स्पिनर का विकल्प बन सकते हैं। रियान पराग दाएं हाथ के ऑफब्रेक और लेग ब्रेक स्पिनर हैं।इसके अलावा उनके पास निचेल क्रम में शानदार बल्लेबाजी करने की क्षमता भी है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले दिनेश कार्तिक ने रातों-रात छोड़ी RCB, अब इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे क्रिकेट, हुआ ऑफिशियल ऐलान

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय C टीम का ऐलान! शुभमन गिल कप्तान, तो पृथ्वी-अर्जुन को मौका

Tagged:

indian cricket team Gautam Gambhir Rohit Sharma IND vs SL Riyan Parag
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर