एशिया कप 2025 फाइनल जीतने के लिए भारत को सुधारनी होगी ये 3 गलतियां, वरना धोना पड़ सकता है ट्रॉफी से हाथ
Published - 25 Sep 2025, 03:01 PM | Updated - 25 Sep 2025, 11:36 PM

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मुकाबला जीतने के लिए टीम इंडिया को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। अगर टीम इंडिया पिछले मैचों की वही गलतियां दोहराती है, तो शर्मनाक हार का सामना करना पड़ सकता है। बड़े मंच का दबाव अक्सर छोटी-छोटी गलतियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है।
ऐसे में जरूरी है कि फिल्डिंग, बॉलिंग और बैटिंग तीनों मोर्चों पर गलतियों से बचना भारत की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों के लिए बेहद जरूरी होगा। तो आइए जानते हैं भारतीय खिलाड़ियों की उन 3 कमियों के बारे में जिन्हें उसको सुधारने की काफी अहम है.
Asia Cup 2025 में गलतियों के लिए जगह नहीं
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंताओं में से एक उनकी फील्डिंग है। दबाव भरे मैच में, एक भी कैच छूटना या मिसफील्डिंग पूरे खेल का रुख पलट सकती है। भारत के हालिया प्रदर्शनों ने उनका क्षेत्ररक्षण और कैचिंग के स्तर की कमजोरियों को उजागर किया है। अब तक, टीम ने 12 कैच छोड़े हैं, जो टूर्नामेंट में किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा है। इस तरह उनकी कैचिंग क्षमता केवल 67.5% रही।
वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में हुए सुपर-4 मैच में, भारत ने 5 कैच छोड़े, जिनमें से चार कैच तो अकेले सैफ हसन के ही थे। जिसने जीवनदान का लाभ उठाते हुए 69 रन की शानदार पारी खेली। भारत का कमजोर क्षेत्ररक्षण एशिया कप में पहले ही एक बड़ी कमजोरी बनकर उभर चुका है।
एशिया कप (Asia Cup 2025) फाइनल में, जब दबाव बहुत ज्यादा होगा, भारत अपने विपक्षी टीम के प्रमुख बल्लेबाजों को दूसरा जीवनदान नहीं दे सकता। अगर भारत को खेल पर नियंत्रण बनाए रखना है, तो उसे फील्डिंग में तेज और अनुशासित प्रयास करना होगा।
ये भी पढ़ें- "उन्हें तो देख लेंगे...", शाहीन अफरीदी ने फाइनल से पहले दी सूर्या को धमकी, फाइनल जीतने को लेकर दे दिया ऐसा बयान
नहीं चाहिए बैटिंग ऑर्डर में कन्फ्यूजन
टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी टूर्नामेंट में सभी से मजबूत है लेकिन अक्सर बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर किए जा रहे प्रयोग खतरनाक साबित हो सकते हैं। साथ ही इस प्रकार के अनप्लांज चेंजेज से टीम में भी भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसे में फाइनल में, बल्लेबाजी भूमिकाओं में स्थिरता और स्पष्टता पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
वैसे भी भारत के बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल की पहले काफी आलोचना हो चुकी है। बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 मैच में, पावरप्ले में उनका स्कोर 72/0 था, लेकिन फिर आखिरी 9 ओवरों में उन्होंने 4 विकेट खोकर केवल 56 रन ही जोड़े। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया किशिवम दुबे को तीसरे नंबर पर भेज दिया और संजू सैमसन को आखिर तक बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला।
टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में इन अनावश्यक परिवर्तन को देखते हुए दर्शकों में फाइनल को लेकर चिंता घर कर गई है। उनका कहना है कि खिलाड़ी अपनी सहज क्रम में खेले तो ही फायदा होगा नहीं तो मध्य क्रम अतिरिक्त दबाव में ढह सकता है और गेम का पूरी कंट्रोल विरोधी टीम के हाथ में चला जाएगा।
ऐसे में जरूरी है कि एशिया कप (Asia Cup 2025) फाइनल जीतने के लिए भारत के शीर्ष क्रम को एक मजबूत मंच प्रदान करना होगा, जबकि फिनिशरों को अपनी भूमिकाएं सटीकता से निभानी होंगी। इस संतुलन के बिना, भारत के ट्रॉफी उठाने की संभावनाएं खत्म हो सकती हैं।
तेज गेंदबाजों को देने होंगे शुरुआती झटके
भारत जो आखिरी गलती नहीं कर सकता, वह है पावरप्ले के दौरान विकेट न ले पाना। तेज गेंदबाजों को शुरुआती सफलता दिलाने में कई बार दिक्कत हुई है, जिससे विरोधी टीम आरामदायक शुरुआत कर पाती है। फाइनल में, यह घातक साबित हो सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2025) सुपर-4 मैच में टीम इंडिया ने पावरप्ले में कोई विकेट नहीं लिया, जिससे पाक ने 69 का स्कोर खड़ा किया। शुरुआती सफलताएं विपक्षी बल्लेबाजों को नियंत्रित करने में मददगार साबित होती हैं, जिससे बॉलिंग टीम एक मजबूत आधार बना सकती है। यही नहीं, अगर तेज गेंदबाज शुरुआत में आक्रामक नहीं होते हैं, तो बीच के ओवरों में स्पिनरों पर भारी दबाव पड़ेगा। इससे विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने में सहूलियत होती है।
इसमें सबसे अहम होगी जसप्रीत बुमराह की भूमिका, जिनकी मौजूदगी में दूसरे तेज गेंदबाजों का मनोबल बढ़ता है और दोनों को एकजुट प्रयास से टीम बेहतर परिणाम निकालने में सफल हो सकती है। पहले छह ओवरों में विकेट लेने से न सिर्फ विरोधी टीम का आत्मविश्वास डगमगाएगा, बल्कि भारत को खेल की गति पर नियंत्रण रखने में भी मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें- हारिस रऊफ और साहिबजादा पर लगेगा बैन, इस जाहिल हरकत की वजह से हुई दोनों की कंप्लेंट
Tagged:
indian cricket team team india PAKISTAN TEAM Asia Cup Final T20 Cricket Asia Cup 2025 Asia Cup Super 4