BGT में जीत के लिए गौतम गंभीर ने चली तगड़ी चाल, ऋषभ पंत से गेंदबाजी की प्रैक्टिस करा इस गेंदबाज से करवा रहे बल्लेबाजी

Rishabh Pant: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत के लिए गौतम गंभीर ने एक बड़ी चाल चल दी है। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से गेंदबाजी और इस गेंदबाज से बल्लेबाजी की खूब प्रैक्टिस करा रहे हैं...।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
pant

Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। इस दौरे पर होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर 22 नवंबर से खेला जाएगा। ये सीरीज टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए काफी अहम है। इसलिए वह पर्थ टेस्ट पहले नए प्रयोग करने में लगे हैं। हाल ही में उन्हें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से नेट्स में गेंदबाजी कराते हुए देखा गया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ेंः 4,4,4,4,4,4... रणजी ट्रॉफी खेल रहे करूण नायर ने 36 बार गेंद को पहुंचाया बाऊंड्री पार, ट्रिपल सेंचुरी ठोक कदमों में झुकाई दुनिया

Rishabh Pant ने नेट्स में की गेंदबाजी

pant

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के वाका स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है। इसी प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नेट्स में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। पंत गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल से मदद लेते भी दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस ने अटकलें लगानी भी शुरु कर दी है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पर्थ टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए भी देखा जा सकता है।

Rishabh Pant ने लगाई शर्त

जसप्रीत बुमराह जैसे ही पैड्स पहन कर नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करने आए, पंत ने उन्हें आउट करने की शर्त लगाई। पंत ने बुमराह को एक बाउंसर फेंकी जिस पर उन्होंने शॉट खेला। पंत ने इसे आउट बताया जबकि बुमराह इसे छक्का बताने लगे। बीच में फैसला मॉर्केल के वोट से हुआ। उन्होंने बुमराह को आउट बताया। इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कैमरे पर बोलते दिखे, "जसप्रीत बुमराह को पेल दिया है मैंने, नेट पर आउट करा है एक विकेट मिला है।"

पर्थ में खेला जाएगा पहला टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम से होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिहाज से ये सीरीज दोनों ही टींमों के लिए अहम रहेगी। इस सीरीज को गंवाने के साथ ही भारत की डबल्यूटीसी (WTC) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः ICC ने कर लिया फैसला, पाकिस्तान में ही होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन, जानिए भारत खेलेगा या नहीं?

rishabh pant border gavaskar trohpy ind vs aus Gautam Gambhir