नवीन उल हक: आईपीएल 2023 का 68वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था। इस रोमांचक मैच में लखनऊ ने एक रन से जीत दर्ज की। वहीं, प्लेऑफ में बाजी मार ली। इसी बीच लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने भारतीय फैंस के खिलाफ कुछ ऐसी घटिया हरकत की, जिसके बाद तो उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लाइव मैच में नवीन उल हक ने कोहली से बदला लेने के लिए की ऐसी हरकत
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले खेले गए मैच का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जहां प्रशंशक नवीन (Naveen ul haq) के आने पर कोहली, कोहली... के नारे लगा रहे है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक जैसे ही गेंदबाजी करने आते हैं स्टैंड में बैठे दर्शक विराट कोहली का नाम लेने लगते हैं. वीडियो में ये नारे साफ सुनाई दे रहे हैं।
"Kohli Kohli" chants in Eden Right now💥🔥
— darkHorse (@poindexterly) May 20, 2023
No doubt who is the bowler😏
Never mess with the KING👑#KKRvLSG #Kohli #Kolkata pic.twitter.com/unWxjgZ5vS
इस कड़ी में जब केकेआर के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज़ आउट हुए तो नवीन उल हक ने मुंह पर उंगली रख दर्शकों की तरफ इशारा किया। मानो दर्शकों को अपना मुंह बंद रखने की चेतावनी दे रहे हों। उनकी इस हरकत की तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहा है। यह घटना केकेआर की पारी के 14वें ओवर के दौरान का है। जब रवि बिश्नोई ने गुरबाज का कैच लपका था। इसके बाद कोहली से बदलना लेने के लिए अफगानिस्तानी खिलाड़ी ने ऐसी हरकत की जिसके बाद तो दर्शक उनसे और भी ज्यादा नाराज दिखाई दिए। नीचे वायरल वीडियो को देखा जा सकता है।
देखें कैसे नवीन उल हक ने किया चुप रहने का इशारा
https://twitter.com/ChhalRahaHuMain/status/1660110626977464321?s=20
इस वजह से सुर्खियों में हैं नवीन उल हक
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक विराट कोहली के साथ अपने विवाद के कारण लगातार चर्चा में हैं। लखनऊ और आरसीबी के बीच खेले गए दूसरे मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच मैदान पर कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद नवीन उल हक ने आरसीबी मैच के दौरान एक इंस्टा स्टोरी शेयर की, जिसने उन्हें एक बार फिर चर्चा में ला दिया।