मुशीर खान को RCB में शामिल कर अपनी कमजोर बल्लेबाजी को करेगी मजबूत, खत्म होगा ट्रॉफी का सूखा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Musheer Khan (

भारतीय युवा बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) ने पिछले कुछ समय में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी है। घरेलू क्रिकेट में बल्ले से धमाल मचा उन्होंने कई बड़े-बड़े कारनामे किए। हाल ही में खेले गए दिलीप ट्रॉफी 2024 के पहले चरण में भी वह प्रभावशाली रहे। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2025 के लिए मुशीर खान (Musheer Khan) को टीम में शामिल कर अपने बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करना चाहेगी.

Musheer Khan को अपने खेमे में शामिल कर सकती है RCB

  • रॉयल चलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल की ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसने कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम को मजबूत बनाया है। इसके बावजूद वह कभी भी अपने ट्रॉफी के सूखे को खत्म नहीं कर पाई।
  • एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी टीम को खिताब नहीं दिला सके। वहीं, इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आया है।
  • आईपीएल 2024 में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। ऐसे में उम्मीद है कि अगर मुशीर खान आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम देते हैं तो फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए करोड़ों रुपये दे सकती है।

RCB के बल्लेबाजी क्रम को करेंगे मजबूत

  • पिछले संस्करण विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपने प्रदर्शन में निरन्तरता नहीं रख सका था। हालांकि, आरसीबी की बैटिंग लाइन-अप में कई बड़े नाम शामिल थी।
  • इसके बावजूद टीम पूर्व कप्तान और फ़ाफ डु प्लेसिस पर निर्भर थी। मध्यक्रम और निचले क्रम में RCB के पास ऐसे बल्लेबाजों की कमी नजर आई, जो दबाव के समय टीम को संभाल सकें। ऐसे में मुशीर खान बेंगलुरु की इस समस्या का समाधान बन सकते हैं।
  • 19 साल के बल्लेबाज (Musheer Khan) के पास आक्रामक बल्लेबाजी का हुनर ​​है। इसकी बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पावरप्ले में ही ज्यादा से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकती है।

आक्रमक बल्लेबाजी करने का हुनर

  • मुशीर खान (Musheer Khan) के पास किसी भी स्थिति में खेल को संभालने की काबिलियत है। अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से वह गेंदबाजों पर दबाव बनाकर मैच का रुख बदल सकते हैं।
  • उनकी यह तूफ़ानी बल्लेबाजी ही आरसीबी के लिए वरदान साबित हो सकती है। अगर RCB उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लेती है तो उसके बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूती मिलेगी, बल्कि ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की उम्मीदें भी बढ़ेंगी।

यह भी पढ़ें: मुशीर खान ने शतक जड़ते ही बड़े भाई सरफराज के आगे झुकाया सिर, दोनों भाइयों की आंखों में आए आंसू, VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें: मुशीर खान ने तोड़ा दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड 

ipl RCB Musheer Khan IPL 2025