प्लेइंग-XI में अपनी जगह बचाने के लिए रोहित शर्मा ने इस होनहार खिलाड़ी की चढ़ाई बलि, मेलबर्न टेस्ट से बाहर कर दिया झटका
Published - 26 Dec 2024, 04:27 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। 26 दिसंबर को शुरू हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा रहा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने होनहार खिलाड़ी को ड्रॉप कर भारतीय फैंस को चौंका दिया है। इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।
रोहित शर्मा ने होनहार खिलाड़ी को किया ड्रॉप
ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पर्थ टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी बेरंग नजर आए, जिसके चलते कंगारू टीम उन पर दबाव बनाने में सफल रही। मेहमान टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में संघर्ष करना पड़ा है। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर हर किसी को चौंका दिया। दरअसल, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
बल्ला रहा है खामोश
इंजर्ड होने की वजह से शुभमन गिल पर्थ टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे। एडिलेड टेस्ट मैच के जरिए उन्होंने टीम में वापसी की। हालांकि, इसके बाद उनका बल्ला खामोश रहा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। दो मैच तीन पारियों में वह 20 की औसत से महज 60 रन ही बना पे जिसमें आठ चौके शामिल है। ऐसे प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें मेलबर्न टेस्ट से ड्रॉप करने का फैसला किया। उनकी जगह अंतिम एकादश में वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है।
रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम में होगा बदलाव
गौरतलब है कि मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकता है। टॉस प्रक्रिया के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने आएंगे तो उन्होंने हां कहा। ऐसे में फैंस का कहना है कि खुद को टॉप ऑर्डर में प्रमोट करने के लिए रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है। केएल राहुल के बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय कप्तान निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे। हालांकि, इस नंबर पर उनका बल्ला खामोश रहा और वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर सवाल, इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी मुश्किलें, 14 महीने बाद होगी टीम में एंट्री
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6,6,4,4,4... जमकर गरजा बेबी एबी का बल्ला, टी20 में 35 बॉल पर ठोका शतक, जड़ डाले कुल 162 रन