शिवम दुबे (Shivam Dube)को हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में मौका मिला था. इसके बाद उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज में शामिल किया गया था. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उनका प्रदर्शन निराशजनक रहा. इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने शिवम दुबे (Shivam Dube) को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ में मौका दिया. उनकी जगह पर एक धमाकेदार ऑलराउंडर को नजरअंदाज कर दिया, जबकि ये खिलाड़ी भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में 10 साल से कमाल कर रहा है.
Shivam Dube को मिला मौका
- टी-20 विश्व कप 2024 में औसतन प्रदर्शन के बाद दुबे को जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए 3 मैच की 1 पारी में दुबे ने केवल 26 रन बनाए.
- इसके बाद भी उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज़ के लिए चुना गया. भारत के लिए दुबे ने अब तक केवल एक ही वनडे मुकाबला खेला है.
- ऐसे में उनका आगामी वनडे सीरीज़ के लिए चयन होना चिंता का विषय है. दुबे की जगह पर एक धमाकेदार ऑलराउंडर्स को भारतीय दल में शामिल नहीं किया गया.
इस खिलाड़ी का कटा पत्ता!
- श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज़ का आयोजन 2 अगस्त से किया जाएगा, आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को होगा. लेकिन इस सीरीज़ के लिए स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मौका नहीं दिया गया.
- जडेजा ने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद से टी-20 प्रारूप छोड़ने का फैसला किया था. लेकिन अब चयनकर्ताओं नें उन्हें वनडे टीम से भी बाहर कर दिया. जड्डू तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करते हैं.
- उन्होंने अब तक भारत के लिए 72 टेस्ट मैच में 3036 रन बनाने के अलावा 294 विकेट झटके हैं, जबकि 197 वनडे मैच में जड्डू ने 2756 रन बनाने के साथ-साथ 220 विकेट झटके हैं. वहीं 74 टी-20 मैच में उन्होंने 515 रन बनाने के अलावा 54 विकेट अपने नाम किया.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में छोटे युवराज सिंह को मिलेगा मौका, हार्दिक पंड्या ने बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर