मोहम्मद शमी का करियर बर्बाद करने के लिए गंभीर ले आए ये नया नवेला गेंदबाज, टीम इंडिया में दिग्गज की वापसी हुई मुश्किल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Harshit Rana , team india , Mohammed Shami

Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण पिछले कुछ समय से मैदान से दूर हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से मैदान पर नहीं दिखे हैं। न तो उन्होंने आईपीएल 2024 खेला और न ही वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम में थे। वह फिलहाल एनसीए में रिकवरी कर रहे हैं। लेकिन इस बीच टीम इंडिया में उनकी जगह खतरे में आ गई है। क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर ने उनकी जगह एक खूंखार गेंदबाज को ढूंढ लिया है।

टीम इंडिया को मिला Mohammed Shami का विकल्प

  • मालूम हो कि भारत को श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज भी खेलनी है। यह वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए अहम है।
  • क्योंकि इस टूर्नामेंट से पहले भारत सिर्फ 6 वनडे मैच खेलेगा। 3 श्रीलंका के खिलाफ और 3 फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ।
  • श्रीलंका के खिलाफ जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनसे टीम इंडिया को काफी उम्मीदें होंगी। फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी यही खिलाड़ी चुने जा सकते हैं।
  • परफॉर्मेंस के आधार पर इसी टीम से चैंपियन ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया जाएगा। टीम इंडिया में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का रिप्लेसमेंट मिलना मुश्किल है।
  • उनकी जगह अचानक से गंभीर हर्षित राणा को लंका दौरे पर वनडे में मौका देकर दिग्गज गेंदबाज के वापसी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

हर्षित राणा का चयन

  • सबसे पहले तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोटिल हैं, इसीलिए उनकी जगह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में हर्षित राणा का चयन हुआ है, जिनका प्रदर्शन आईपीएल 2024 में शानदार रहा था।
  • आपको बता दें कि केकेआर की तरफ से खेलते हुए हर्षित ने 19 विकेट लिए थे। उन्होंने मैच में कई विकेट ऐसे समय लिए, जब उनकी टीम काफी मुश्किल स्थिति में थी।
  • यही वजह रही होगी कि वह चयनकर्ता का ध्यान खींचने में सफल रहे।

हर्षित राणा कई खिलाड़ियों के लिए साबित हो सकते हैं खतरा

  • हर्षित राणा के अलावा मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और खलील अहमद का चयन हुआ। सिराज और अर्शदीप को इस सीरीज में मौका मिलना लगभग तय है।
  • तीसरे गेंदबाज के तौर पर खलील अहमद या हर्षित में से किसी एक को मौका मिल सकता है। हर्षित के चुने जाने की संभावना बहुत ज़्यादा है क्योंकि उनका प्रदर्शन अच्छा है।
  • अगर ऐसा होता है और केकेआर का यह खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो वह टीम इंडिया में कई गेंदबाज़ों के लिए रास्ता बंद कर सकता है। इनमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर का दोहरा चरित्र आया सामने, हार्दिक से कप्तानी छीनने के लिए रची गई साजिश, VIDEO से खुलासा

team india Mohammed Shami IND vs SL harshit rana