New Update
RCB: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए पिछले साल का आईपीएल बेहद उतार चढ़ाव वाला रहा। टीम को शुरुआत के सभी मैच हर कम करना पड़ा। लेकिन दूसरे राउंड में टीम ने जीत हासिल की और प्लेयर तक जगह बनाई। आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने में एक खिलाड़ी का बहाव अहम योगदान था। ऐसे में टीम कभी भी इस खिलाड़ी को रिलीज नहीं करेगी। चाहे उन्हें अपनी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज ही क्यों ना करना पड़े। लेकिन इस प्लेयर को मुश्किल ही अपने हाथ से अलग करेगी। कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते हैं?
RCB इस खिलाड़ी को हर हाल में रखेगी अपने साथ
- बता दें कि रॉयल्स में बेंगलुरु में अपनी टीम में इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर विल जैक्स को मौका दिया था। वह 2023 में भी टीम के साथ थे लेकिन चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल सके।
- आईपीएल 2024 में उन्होंने खेला और उन्होंने खेल ही नहीं सिर्फ टीम को प्लेऑफ तक पहुंचने में भी काफी मदद की थी।
- इंग्लैंड की फिल्म में बेशक सिर्फ 8 ही मैच खेले लेकिन उन 8 मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद ही उम्दा और तूफानी था।
विल जैक्स को अपने साथ बरकरार रख सकती टीम
- विल जैक ने 32 की एवरेज से 155 की स्ट्राइक रेट के साथ आठ मैचों में कुल 230 रन बनाए इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्ध शतक भी लगाया।
- इस दौरान का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 100 रन था साथ ही उन्होंने 16 चौके और 18 छक्के भी जड़ दिए। आंकड़े गवाही देते हैं कि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए विल जैक्स का प्रदर्शन बेहद ही शानदार और उम्दा था। यही कारण है कि इस खिलाड़ी को आरसीबी हर हाल में अपने साथ रखना चाहेगी।
जैक्स के साथ इन्हें अपने बरकरार कर सकती है टीम
- गौरतलब बीसीसीआई में अब तक आईपीएल के रिटेंशन को लेकर कोई नियम साझा नहीं किया है। साथ ही विदेशी खिलाड़ियों को कितने अपने साथ रख सकते हैं इसको लेकर भी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।
- आरसीबी के लिए विल जैक्स का नाम तय है, जिसे वह अपने साथ रखेगी। लेकिन अन्य कौन खिलाड़ी होंगे है, जिन्हें टीम अपने साथ रखेगी। खासकर विदेशी खिलाड़ी।
- यानि यह देखना दिलचस्प होगा कि विल जैक्स के साथ आरसीबी मैक्सवेल को अपने साथ रखती है या डु प्लेसिस को रिटेन करती है।