अपने ही रिश्तेदार को दिल दे बैठे थे सहवाग, 14 सालो के लम्बे इंतजार के बाद हुआ शादी

Published - 20 Oct 2017, 01:44 PM

खिलाड़ी

20 अक्टूबर,1978 को जन्में भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। अगर उनके निजी लव लाइफ के बारें में बात किया जाए तो इसके पीछे एक गजब की रोचक कहानी छुपी हुयी है।

सहवाग ने अपनी बचपन की दोस्त और रिश्तेदार को ही अपना हमसफर बनाया है। 14 साल तक एक-दूसरे को जानने के बाद सहवाग ने अपना कदम बढ़ाते हुए आरती को शादी के प्रपोज किया था, उसके बाद वे दोनों हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गये।

आरती की बड़ी बहन ने किया था बड़ा खुलासा

Image result for sehwag WITH HOT WIFE

बात अगर सहवाग और उनकी वाइफ से जुड़े निजी रिश्ते को लेकर करें, तो सहवाग की वाइफ आरती की बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू के दौरान सनसनीखेज खुलासा किया था, जिसमें इस शादी से पहले रिश्तेदार रहने के बावजूद लव मैरिज की वजह से वीरेन्द्र और आरती ने एक दूसरे के साथ हमेशा के लिए रहने की कसम खायी और लव मैरिज कर ली।

Image result for sehwag WITH HOT WIFE

इसमें आरती की बड़ी बहन ने खुलासा करते हुए कहा था कि', हमारी बुआ( पापा की बहन) की शादी सहवाग की फैमिली में उनके कजिन के साथ हुयी थी,जिसकी वजह से वीरेन्द्र और हमारी बुआ के बीच एक तरह से देवर-भाभी का रिश्ता बन चुका था।जब यह शादी हुयी थी, उस वक्त वीरेन्द्र सहवाग की उम्र 7 साल और आरती की उम्र करीब 5 साल थी।’

सालों की थी दोनों के बीच दोस्ती,बन गयी प्यार की दांस्ता

Related image

आपकों बता दें, सहवाग आरती को करीब 14 सालों से एक-दूसरे को जानते थें। इसके बाद वह साल 2002 में एक बार अचानक मजाकिया लहजे में आरती को प्रपोज कर दिया, लेकिन एक मजाक उस वक्त सच बन गया, जब आरती ने सहवाग द्वारा किए गए इस प्रपोज को स्वीकार करते हुए हां कर दिया।

3 साल तक चला लव अफेयर

इसके बाद करीब 3 सालों के लम्बे समय तक दोनों के बीच प्यार की दांस्ता चलती गयी और अन्तत साल 2004 के अप्रैल माह में एक दूसरे से हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गए।

आपकों बता दें, सहवाग और आरती के दो बेटे हैं, जो क्रिकेट में ही अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। इसकों लेकर दोनों अपने बचपन के दिनों से ही अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश कर रहे हैं।

Tagged:

वीरेन्द्र सहवाग