युज़वेंद्र चहल की तरह अब कुलदीप का पत्ता होगा साफ, 34 साल के इस खिलाड़ी के लिए गंभीर दिखाएंगे टीम से बाहर का रास्ता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Yuzvendra Chahal

टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम इंडिया में जगह बनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें लंबे समय से टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने जाने के बावजूद युज़वेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। वहीं, अब भारतीय टीम के एक और खिलाड़ी का करियर मुसबीत में नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि ये गेंदबाज टीम का दूसरा युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बन सकता है।

Yuzvendra Chahal जैसा होगा इस खिलाड़ी का हाल

  • गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद टीम इंडिया में बदलाव की लहर दौड़ने वाली है। भारतीय टीम को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए वह कई ऐसा फैसले ले सकते हैं, जो हर किसी को हैरान कर दे।
  • इस कड़ी में कुछ ऐसे खिलाड़ियों की भी टीम में एंट्री हो सकती है, जिन्हें लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है। हालांकि, इससे उन खिलाड़ियों असर पर पड़ सकता है जो फिलहाल टीम में अपनी जगह बना चुके हैं।
  • इस बीच कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर का यह फैसला टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की किस्मत युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जैसा कर सकता है। फ़ॉर्म और काबिलियत होने के बावजूद इस खिलाड़ी को टीम से बाहर होना पड़ सकता है।

Yuzvendra Chahal को भी नहीं मिल रही है टीम में जगह

  • हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के सबसे अच्छे दोस्त कुलदीप यादव हैं। गौतम गंभीर 34 वर्षीय स्पिनर जयंत यादव को मौका देने के लिए कुलदीप यादव को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
  • दरअसल, कुलदीप यादव लंबे समय से तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वह प्रभावशाली रहे थे। इसलिए उन्हें कुछ समय का ब्रेक देने के लिए भारतीय चयनकर्ता श्रीलंका दौरे से ड्रॉप कर सकते हैं।
  • ऐसे में जयंत यादव के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल जाएंगे। बता दें कि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया सिलेक्टर्स अनदेखा करने लगे।

श्रीलंका दौरे पर हो सकती है वापसी

  • टीम इंडिया के लिए जयंत यादव छह टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 12 पारियों में उन्होंने 16 विकेट झटकी। दो एकदिवसीय मैच में उनके नाम एक विकेट दर्ज है। जबकि टी20 में उन्होंने अभी तक डेब्यू नहीं किया है।
  • मालूम हो कि टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे और तीन ही मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 26 जुलाई से होगी।

यह भी पढ़ें: साइना नेहवाल से KKR के इस स्टार खिलाड़ी ने सरेआम मांगी माफी, सोशल मीडिया पर की थी बदतमीजी

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

Gautam Gambhir indian cricket team Yuzvendra Chahal piyush chawla